दक्षिण अफ्रीका में बस खाई में गिर जाने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई और एक आठ साल की बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. परिवहन विभाग के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में एक बस पुल से नीचे खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 46 यात्रियों में से 45 की मौत हो गई.
रॉयटर्स के मुताबिक, बस बोत्सवाना से मोरिया जा रही थी, जो उत्तरी लिम्पोपो प्रांत का एक शहर है. यहां पर लोकप्रिय ईस्टर त्योहार मनाया जाता है, इस वर्ष ईस्टर रविवार 31 मार्च को है. अधिकारियों ने कहा कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था. जोहान्सबर्ग से 300 किलोमीटर उत्तर में ममातलाकला के पास एक पहाड़ी इलाके में बने पुल पर बैरियर तोड़ते हुए बस 164 फीट नीचे खाई में गिर गई. बस के नीचे गिरने पर उसमें आग लग गई.
बस में सवार थे 46 लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, बस में कुल 46 लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया गया. एक महिला को एयरलिफ्ट किए जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे में एक मात्र 8 साल की बच्ची जीवित है जो अस्पताल में भर्ती है.
45 people die after bus carrying Easter worshippers falls off cliff in South Africa
Read @ANI Story | https://t.co/GjGjwzxReQ#SouthAfrica #BusAccident #Pretoria pic.twitter.com/ROTfWlHkYr
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2024
बैरियर तोड़ते हुए नीचे गिरी बस
स्थानीय समाचार चैनल ईएनसीए की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक घुमावदार पुल के नीचे जली हुई बस पड़ी है. अधिकारियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, घुमावदार पुल पर बस मुड़ नहीं सकी और बैरियर तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई. दक्षिण अफ्रीका के मोकोपेन के पास एक पहाड़ी इलाके में यह दुर्घटना हुई है.
दक्षिण अफ्रीका के परिवहन मंत्री सिंडीसिवे चिकुंगा ने कहा, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. लिम्पोपो के परिवहन और सामुदायिक सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘कुछ शव इतने अधिक जल गए हैं कि पहचान नहीं हो पा रही है.” विभाग ने कहा कि कई लोग बस में फंस गए थे, जबकि कुछ लोग चट्टान पर इधर-उधर विखर गए थे.
जले शवों की पहचान करना भी हुआ मुश्किल
लिम्पोपो प्रांतीय सरकार ने बताया कि बस ममातलकाला पुल से 164 फुट नीचे खाई में गिर गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। प्रांतीय सरकार ने बताया कि तलाश अभियान जारी है लेकिन कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है और वे अभी बस में ही फंसे हैं। प्राधिकारियों ने बताया कि उनका मानना है कि बस पड़ोसी देश बोत्सवाना से मोरिया शहर जा रही थी जो मशहूर ईस्टर तीर्थस्थल है। उनके मुताबिक ऐसा लगता है कि बस के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उसकी भी मौत हो गयी।
सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह
परिवहन मंत्री सिंडीसिवे चिकुंगा ने दुर्घटनास्थल पर कहा, ‘मैं दुखद बस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.’ ‘इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.’ मंत्री ने ‘हर समय सतर्कता के साथ जिम्मेदारी पूर्वक ड्राइविंग’ का आग्रह किया.