प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच इस बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर डिजिटल पेमेंट्स तक के मुद्दे पर बात की। बातचीत के बाद गेट्स ने पीएम मोदी को कुछ पोषण से जुड़ी किताबें उपहार में दीं। वहीं, प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘वोकल फॉर लोकल’ गिफ्ट हैम्पर दिया।
#WATCH | After their interaction, Bill Gates presents a few nutrition books to PM Modi as gifts.
PM Modi gifts him 'Vocal for Local' gift hampers. pic.twitter.com/JYGj10BzU1
— ANI (@ANI) March 29, 2024
हम पोषण पर प्रगति कर रहे: गेट्स
बिल गेट्स ने पीएम मोदी को उपहार में किताबें देते हुए कहा, ‘ये कुछ पोषण से जुड़ी की किताबें हैं। अंततः हम पोषण पर प्रगति कर रहे हैं।’ इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया।
तमिलनाडु के खास मोती दिए
वहीं, नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ गिफ्ट हैम्पर दिया। इसमें एक मोती का बॉक्स था, जिसपर मोदी ने कहा कि यह तमिलनाडु के थूथुकुडी में बनाए गए मोती हैं। उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन या थूथुकुडी को तमिलनाडु के पर्ल सिटी के रूप में जाना जाता है। वहां के मछुआरे इस क्षेत्र में बहुत बड़ा काम करते हैं।
मोदी ने कहा, ‘मैं एक बार तूतीकोरिन गया था, तभी वहां से यह लाया था। मैंने उसी वक्त सोचा था कि आपको यह दिखाऊंगा और आपके लिए लेकर भी आऊंगा।’ इस पर गेट्स ने पीएम धन्यवाद किया।
टेराकोटा की मूर्ती
पीएम ने टेराकोटा की मूर्ती देते हुए कहा कि यह भारत की बहुत पुरानी परंपरा है, लेकिन यह तमिलनाडु की कला है। इन्हें वहां के मंदिरों, घरों में रखा देख सकते हैं। वो लोग पूजा के लिए भी इसी तरह की खास चीजें बनाते हैं।
पश्मीना भी गिफ्ट में दिया
वहीं, बिल गेट्स को पश्मीना देते हुए पीएम ने कहा कि यह हमारे यहां काफी प्रसिद्ध है। इसे कश्मीर से लाया गया है।इसके अलावा पीएम मोदी ने उन्हें केसर, दार्जिलिंग की नीलगिरी चाय भी गिफ्ट में दी।
जिले के लोगों को गर्व महसूस होता