हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस और लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंची हैं. मंडी लोकसभा सीट से ही बीजेपी ने उनको चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. कंगना ने यहां पर एक रोड शो किया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ नजर आई.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने रोड शो किया। pic.twitter.com/VzzUTRKHcE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप यहां बड़ी भीड़ देख सकते हैं. बहुत सारे लोग यहां आए हैं. उन सभी को गर्व है कि मंडी की बेटी, मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी. इस चुनाव में बीजेपी के लिए विकास ही मुख्य मुद्दा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी जिस तरह से हमें गाइड करेंगे, उस दिशा में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. मंडी की जनता दिखा देगी कि उनके दिल में क्या है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "…लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी… विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे, उस… https://t.co/y1JW74txOc pic.twitter.com/NczVebphPY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
मंडी में ही हुआ था कंगना का जन्म
पॉलिटिक्स पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में हुआ था. उनकी मां एक स्कूल टीचर हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं. इनका परिवार पहले से ही राजनीति से जुड़ा रहा है. इनके परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे. हालांकि इनके बाद कोई राजनीति में सक्रिय नहीं रहा. कंगना चंडीगढ़ से पढ़ी हैं. परिवार कंगना को डॉक्टर बनाना चाहता था, लेकिन कंगना ने AIPMT (अब NEET) का एग्जाम नहीं दिया.
बॉलीवुड में एंट्री
कंगना अपने लाइफ में कुछ अलग करना चाहती थीं. इसी की हसरत लिए वो 16 साल की उम्र में ही घर से भाग गईं. शुरुआत में तो उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया और बिना गॉडफादर के अपनी एक पहचान बनाई.
कंगना की मां की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि उनके घर में भी बहु-बेटी है. अगर उनके लिए कोई यह शब्द बोलेगा तो कैसा लगेगा. पार्टी में एक आदमी गंदा हो सकता सब नहीं होते हैं. अगर उनकी बेटी को कोई ऐसा बोलेगा तो कैसा लगेगा. इसके साथ आशा रनौत ने अपनी बेटी कंगना रनौत की रिकार्ड मतों से जीत का दावा किया.
मंडी से कंगना को प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
बीजेपी की तरफ से कंगना रनौत को मंडी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आई. उस समय कंगना कहां थी.