प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकिंग सेक्टर में हुए बदलावों की काफी तारीफ की है। आरबीआई की 90वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी से तालमेल बनाकर बैंकिंग सेक्टर को बेहतर करने की जरूरत पर भी बल दिया।
पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत’ का नारा दिया और कहा कि देश को इस मुकाम तक ले जाने में रिजर्व बैंक की भूमिका काफी अहम होने वाली है।
#WATCH | Mumbai: At the commemoration ceremony of 90 years of the Reserve Bank of India, PM Modi says, "The tourism sector is growing very rapidly in India. The tourism sector is growing and the whole world wants to come to India, see India and understand India… In the coming… pic.twitter.com/Eiqz2szHlz
— ANI (@ANI) April 1, 2024
साइबर सिक्योरिटी पर फोकस की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ब्लॉकचेन जैसे टेक्नोलॉजी का भी जिक्र किया, जो बैंकिंग इंडस्ट्री का पूरा हुलिया बदल रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि फिनटेक जैसे इनोवेशन और डिजिटल बैंकिंग पर बढ़ती निर्भरता के बीच साइबर सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
#WATCH | On the 90th anniversary of the Reserve Bank of India, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says," The Bank of International Settlements has mentioned the significant role played by RBI in anchoring inflation expectations using communication policy. Apart from… pic.twitter.com/ng7vcYkgrQ
— ANI (@ANI) April 1, 2024
ट्विन बैलेंस शीट अब गुजारे जमाने की बात
पीएम मोदी ने कहा कि ट्विन बैलेंस शीट जैसी समस्या अब गुजारे जमाने की बात हो गई है और और बैंक लोन में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। ट्विन बैलेंस शीट समस्या का मतलब उन कंपनियों से जो निवेश से मुनाफा ना होने के चलते बैंकों का कर्ज नहीं लौट पा रही हैं।
#WATCH | Mumbai: At the commemoration ceremony of 90 years of the Reserve Bank of India, RBI Governor Shaktikanta Das says, "The Covid-19 pandemic and the ongoing geo politics hostilities have tested the resilience of every economy in the world, including India. The… pic.twitter.com/hGZlQUKi0H
— ANI (@ANI) April 1, 2024
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज भारत के UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को दुनियाभर में मान्यता मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश के बैंकिंग सिस्टम का बदलाव एक केस स्टडी है। पीएम ने खासतौर पर सरकारी बैंकों के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए में कमी का जिक्र किया।
एनपीए में बड़ी कमी आने का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि बैंकों का ग्रॉस एनपीए साल 2018 में लगभग 11.25 प्रतिशत था। लेकिन, यह सितंबर 2023 तक घटकर 3 प्रतिशत से कम हो गया। पीएम मोदी ने केंद्रीय बैंक की 90वीं वर्षगांठ पर स्मारक सिक्के का अनावरण भी किया। इस मौके पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।