मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आदिवासी नेता कमलेश शाह के खिलाफ अपशब्द और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. आयोग से शिकायत करने के लिए भाजपा प्रतिनिधिमंडल सोमवार को निर्वाचन आयोग पहुंचा. जहां बीजेपी नेताओं ने नकुलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की.
यह शिकायत बीजेपी नेता और सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने की है. इस दौरान बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन को ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी नकुलनाथ के खिलाफ दर्ज कराएगी मामला
बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ ने कमलेश शाह पर की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कमलेश शाह के लिए गद्दार, बिकाऊ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसको लेकर अब बीजेपी नकुलनाथ के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराएगी.
चुनाव आयोग से कार्रवाई का मिला आश्वासन
चुनाव आयोग से शिकायत के बाद सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि नकुलनाथ अपने बयान पर आदिवासी समुदाय से माफी मांगें. नकुलनाथ के शब्द कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग से कार्रवाई का आश्वासन मिला है. इसके साथ ही सुमेर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी आदिवासी समुदाय का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं.