लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी (PM Modi) दक्षिण भारत में प्रचार पर भी पूरा जोर दे रहे हैं. तमिलनाडु दौरे से लौटने के बाद अब फिर वह तमिलनाडु जाएंगे और चार दिनों तक प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. पीएम मोदी 9, 10, 13 और 14 अप्रैल को द्रविड़ गढ़ में रैलियां और रोड शो करेंगे. कार्यक्रम की बात करें तो पीएम मोदी वह 9 अप्रैल को वेल्लोर और चेन्नई साउथ में रोड शो करेंगे. 10 अप्रैल को नीलगिरी में रोड शो करेंगे. कोयंबटूर में रैली करेंगे. 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पेरम्बलुर पीसी में एक रैली में भाग लेंगे. 14 अप्रैल विरुधुनगर में रैली करेंगे.
पीएम मोदी नमो ऐप के माध्यम से यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के तहत आने वाली 10 लोकसभा सीटों के सभी 22,648 बूथों पर आज वार को ‘नमो ऐप’ के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, इस अवसर पर वह कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि तीसरे चरण में संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर प्रधानमंत्री मोदी ‘नमो ऐप’ के माध्यम से बुधवार (तीन अप्रैल) को दोपहर एक बजे कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश, क्षेत्र और ज़िले के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर जाकर इस नमो रैली में जुड़ेंगे. तीसरे चरण की उपरोक्त 10 सीटों पर सात मई को मतदान होगा.
चुनावी तारीखों पर एक नजर
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके. पहला चरण- 19 अप्रैल, दूसरा चरण- 26 अप्रैल, तीसरा चरण- 7 मई, चौथा चरण- 13 मई , पांचवां चरण- 20 मई, छठा चरण- 25 मई, सातवां चरण- 1 जून को है. मतगणना 4 जून को होगी.