भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को राजस्थान के झालावाड़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आज भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुख सरकार की आकांक्षा रखता है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ा है।
नड्डा ने कहा ‘आज भारत की आकांक्षा है कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो। विकासोन्मुख सरकार हो। मोदी जी के नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ा। उन्होंने कहा कि अकल्पित विकास के माध्यम से भारत को ‘विकसित देश’ के रूप में खड़ा होना चाहिए। भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में गांवों की स्थिति बदल गई है। 18,000 गांवों में बिजली नहीं थी, जहां 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिजली पहुंच गई।
#WATCH | Rajasthan: BJP's National President JP Nadda at a public meeting in Jhalawar, says, "Under the leadership of PM Modi, the image of village has changed. After assuming power in 2014, PM Modi has strengthened the villages by providing electricity to 18,000 villages in just… pic.twitter.com/QjLJErrHDi
— ANI (@ANI) April 3, 2024
80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा
भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए, नड्डा ने कहा कि 3.5 लाख गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।
नड्डा ने कहा कि 55 करोड़ लोगों- गरीबों, रिक्शा चालकों, चाय विक्रेताओं, बस चालकों और सफाईकर्मियों सहित लगभग 40 प्रतिशत आबादी को गंभीर बीमारियों के लिए आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये की वार्षिक बीमा सुविधा दी गई है। बता दें कि राजस्थान में इसी महीने दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।