हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर में शुमार संजय लीला भंसाली का नाम लंबे वक्त से उनकी पहली वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बी टाउन की फेमस अभिनेत्रियों से सजी हीरामंडी की पहली झलक को देखने के बाद फैंस इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब भंसाली की डेब्यू सीरीज का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया।
इस गाने के बोल तिलस्मी बाहें हैं और इसे सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है। जिस तरह से सोनाक्षी ने अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा इस गाने में बिखेर रही हैं, वो देखने के काबिल है।
हीरामंडी का लेटेस्ट सॉन्ग हुआ रिलीज
हीरामंडी वेब सीरीज का कुछ दिन पहले फर्स्ट सॉन्ग ‘सकल बन’ रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने काफी सराहा। ऐसे में अब हीरामंडी का दूसरा सॉन्ग तिलस्मी बाहें रिलीज किया गया है। इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। जबकि संजय लीला भंसाली का म्यूजिक इस गाने को और भी ज्यादा शानदार बना रहा है।
सिंगर सरमिष्ठा चटर्जी ने तिलस्मी बाहें को अपनी मधुर आवाज दी है, इसके साथ ही गीतकार एएम तुराज ने इसको लिखा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो हीरामंडी का ये सॉन्ग काफी कमाल है और सुनने पर ये आपको आनंद की अनुभूति देगा।
आलम ये है कि रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हीरामंडी का तिलस्मी बाहें गाना खूब जा रहा है। भंसाली म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई इस गाने को फैंस की तरफ से जमकर लाइक मिल रहे हैं।
कब रिलीज होगी हीरामंडी
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी अदाकाराएं शामिल हैं।
इस वेब सीरीज में पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया की वेश्याओं की कहानी का दर्शाया जाएगा। हांलाकि अभी तक इसकी रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 मई को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है।