लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है. देश भर में होने वाले आम चुनाव के लिए आयोग ने एक बड़ी बैठक की है. इसमें कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में अधिकारियों से कहा गया है कि इस चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्यों के मुख्य सचिवों, डीजीपी, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सीएपीएफ के प्रमुख भी शामिल हुए. इसमें आयोग ने अवैध गतिविधियों की और जब्ती की रोकथाम पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कई पहलुओं पर चर्चा की है.
#WATCH | Delhi | Election Commission of India held a meeting with State Chief Secretaries, DGPs, MHA, MoD and Heads of CAPFs today to review the law and order situation, prevention of illicit activities, seizures and vigil across inter-state and international borders in General… pic.twitter.com/SZmztoLPzh
— ANI (@ANI) April 3, 2024
लापरवाही बरतने पर होगा एक्शन
सूत्रों का मानना है कि बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि इस बार आयोग किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा. इस बार अंतर-राज्य और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सख्ती के साथ कड़ी निगरानी रखी जायेगी. सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर इस चुनाव में कोई लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी. माना जा रहा है लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया जा सकता है. कई आकलन के आधार पर राज्यों से लिए गए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और राज्य सशस्त्र पुलिस (एसएपी) को चुनाव के दौरान तैनात किया जाएगा. सीएपीएफ को क्षेत्र पर अपना प्रभाव और कमजोर इलाकों में रूट मार्च के लिए तैनात किया जायेगा.