बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की बात हो और गोविंदा का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। ‘राजू बाबू’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘पार्टनर’, ‘हीरो नंबर वन’ समेत कई अनगिनत फिल्में कर चुके गोविंदा ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन उनके फैंस उन्हें अभी भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।
फिल्मों में न सही, लेकिन गोविंदा अब एक सिंगर के रूप में वापसी कर रहे हैं। जी हां, हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए गाने के बारे में जानकारी शेयर की है। कुछ दिनों पहले ही गोविंदा ने कई साल के ब्रेक के बाद राजनीति में भी वापसी की है।
मां शारदे गाना हुआ रिलीज
नवरात्रि का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में गोविंदा भी अपने फैंस के लिए माता का गाना लेकर आ गए हैं। गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि इस म्यूजिक वीडियो को कीर्ती आहूजा ने डायरेक्ट किया है। अब देखना होगा कि उनके फैंस को यह भजन कितना पसंद आता है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि हम आपको बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं सर।
गोविंदा ने दी गाने को आवाज
इस भजन को अभिनेता ने ही गाया है और उन्होंने ही इस गाने को लिखा भी है। भजन का नाम मां शारदे है, जिसे आज शुक्रवार को उन्होंने रिलीज किया है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब एक्टर ने किसी गाने को अपनी आवाज दी हो। इससे पहले भी वह ‘जीना है हमका’, ‘गोरी तेरे नैना’, ‘तेरे बाप को मैंने देखा’ समेत कई गाने गा चुके हैं।
अभिनेता के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार 2019 में ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था। हालांकि, उनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब कुछ दिनों पहले उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी में शामिल होकर फिर से राजनीति की दुनिया में एंट्री ली है