उत्तराखंड के रामनगर में स्थित गिरिजा माता मंदिर परिसर में आज दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और वहां की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. अचानक आग लगने से वहां मौजूद भक्तों में अफरा-तफरी मच गई.
आग लगने की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
बता दें कि कोसी के रोखड़ में मन्दिर के नीचे लगभग पंदह बीस लोगो ने अस्थायी रूप से अपनी दुकानें बनाई है जो श्रद्धालुओ के लिए प्रशाद ओर चाय आदि बनाकर अपनी आजीविका चलाते है। आग लगने के दौरान प्रभावित दुकानदारों में चीख पुकार मच गई। जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया था। एक अनुमान के मुताबिक दुकानों में रखा लाखो के समान जलकर राख हो गया था। अग्निशन का कहना है कि 12 से 13 दुकानें जलकर राख हुई है।