प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग अलग हिस्सों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। वहीं आज का उनका पड़ाव जम्मू- कश्मीर का ऊधमपुर है। यहां वह एक रैली संबोधित करेंगे वहीं, पीएम को सुनने के लिए ऊधमपुर के मोदी ग्राउंड में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, इसलिए जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। भाजपा ने ऊधमपुर सीट से जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है वह इस सीट से तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
रैली की सुरक्षा के लिए प्रशासन का खास इंतजाम
बुधवार को जारी आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ऊधमपुर सलोनी राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को रैली को संबोधित करने उधमपुर आ रहे हैं। राष्ट्र विरोधी तत्वों ड्रोन का आईईडी के रूप में प्रयोग करने के उभरते नए सुरक्षा खतरों के मद्देनजर रैली के सुरक्षित संचालन के लिए प्रशासन द्वारा एसओपी के सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मजबूत करने के विभिन्न प्रबंध किए जा रहे हैं।
वाहनों के ले जाने पर पाबंदी
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए आने वाले लोग रैली स्थल पर वाहन लेकर नहीं जा सकेंगे. प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है. इसके अलावा बैग, टिफन, पानी की बोतल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, नुकीली व धूम्रपान से जुड़ी वस्तुओं को भी रैली स्थल पर ले जाने की किसी को अनुमति नहीं है. यही नहीं आपत्तिजनक झंडों पर भी इस दौरान प्रतिबंध लगा रहेगा. इसके साथ ही प्रशासन ने रैली में आने वालो लोगों को अपना मोबाइल फोन साइलेंट मोड या स्विच ऑफ रखने की सलाह दी है.
रैली में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य
पीएम मोदी की उधमपुर में होने वाली रैली में दो लाख लोगों के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस रैली के लिए 50 कनाल जमीन में वाटर व फायर प्रूफ पंडाल बनाया गया है. रैली स्थल पूरी तरह से एसपीजी की घेराबंदी में होगा. इसके साथ ही डॉग स्क्वॉयड से भी सुरक्षा को चाकचौबंद किया गया है. रैली स्थल के पास ही हैलीपेड बनाया गया है . जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चॉपर लैंड करेगा. एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद रहेगी. आग लगने जैसी घटनाओं से बचने के लिए फायर ब्रिगेड को भी मौके पर तैनात किया गया है.
यहां पहले भी रैली कर चुके हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 12 अप्रैल को होने जा रही रैली उधमपुर में बीते 10 वर्ष में तीसरी रैली है, लेकिन चुनावी रैली के आधार पर यह दूसरी चुनावी रैली होगी। उन्होंने उधमपुरमें पहली चुनावी रैली 28 नवंबर 2014 को बट्टलवालियां स्थित मैदान में की थी। अब इस मैदान को मोदी मैदान कहा जाता है।