प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऊधमपुर में शुक्रवार को चुनावी रैली में बिना नाम लिए राहुल गांधी और लालू परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग मुगलिया सोच से हमारी आस्था और श्रद्धा पर बार-बार प्रहार करते हैं। कभी सावन में मटन बनाकर उसकी नुमाइश करते हैं और अब नवरात्र में नॉनवेज खाने का वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं।
बता दें कि हाल ही में नवरात्र से एक दिन पहले मछली खाने का राजद नेता तेजस्वी यादव का वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसके अलावा राहुल गांधी का लालू यादव के घर जाकर मटन पकाने का वीडियो भी काफी चर्चा में रहा था। जनआशीर्वाद महारैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों बाद आखिरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, सीमा पार से गोलीबारी के डर बिना चुनाव हो रहे हैं। आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद और हड़ताल इस चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं।
बाबा साहब आंबेडकर भी संविधान खत्म नहीं कर सकते
वहीं, जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनाव के समय संविधान के नाम पर झूठ बोलना कांग्रेस और इंडी गठबंधन का फैशन बन गया है। जहां तक संविधान का सवाल है, आज बाबा साहब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। हमारा संविधान सरकार के लिए गीता, रामायण, बाइबल और कुरान है। उन्होंने यह बातें शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार शाम को दौसा में रोड शो भी किया।
कांग्रेस की सोच ही मुगलिया है
प्रधानमंत्री ऊधमपुर में जम्मू व ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। उन्होंने कांग्रेस पर मुगलिया सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के नेता देश की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं। जब मुगल हमला करते थे तो उन्हें राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था, इसके लिए वह मंदिर तोड़ते थे। उन्हें हमारे पूजनीय स्थलों पर कत्ल करने से संतोष होता था। वैसे ही सावन में मटन खाने का वीडियो दिखाकर मुगलों के जमाने की मानसिकता दिखाकर देश के लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं।
देश की मान्यताओं पर हमला
उन्होंने कहा कि नवरात्र में किस मंशा से वीडियो दिखाकर और लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर आखिर ये लोग किसे खुश करने का खेल-खेल रहे हैं। ये जानबूझ कर ऐसा करते हैं कि देश की मान्यताओं पर हमला हो, ये इसलिए होता है ताकि बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर चिढ़ता रहे, असहज होता है। तुष्टिकरण से आगे बढ़ते हुए ये इनकी मुगलिया सोच है। भगवान राम को काल्पनिक कहकर कांग्रेस किसे खुश करना चाहती थी। वे इस चुनावी मुद्दा कहते हैं, लेकिन देश के लिए यह श्रद्धा का मुद्दा था।
हिम्मत है तो अनुच्छेद-370 की वापसी की घोषणा करे विपक्ष
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी जम्मू-कश्मीर को पुराने दिनों की तरफ धकेलने का षड्यंत्र रचते हैं। पर मैंने जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक अनुच्छेद-370 की दीवार को न केवल तोड़ दिया है, बल्कि उसके मलबे को भी दफन कर दिया है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि अगर उसमें हिम्मत है तो वह अनुच्छेद-370 की वापसी की घोषणा करें।
पिछले दशक में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल गया
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल गया है। अब तक जो कुछ विकास हुआ है वह केवल ट्रेलर है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होंगे और इसे पुन: राज्य का दर्जा मिलेगा। अब जम्मू-कश्मीर भारत और स्टार्टअप के लिए जाना जाएगा। इस संकल्प को लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाना है।
आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते
प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़मेर में कहा कि कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। भाजपा ने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया, कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। ये मोदी है, जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थ का विकास किया। इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इनके घोषणा-पत्र नफरत से भरे हुए हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है। इंडी गठबंधन के एक दल ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। जिस देश के दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाथु हथियार हों, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना सही है।
कांग्रेस की जमानत जब्त होनी चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच विकास विरोधी है। ये देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं। कारण बताते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन के कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में एक भी सीट जीतने की हकदार नहीं है, इनकी जमानत जब्त होनी चाहिए।