सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने मंगलवार को कहा कि भारत के चुनाव आयोग के आदेश पर कंपनी की तरफ से कुछ राजनेताओं, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के राजनीतिक भाषण वाले कुछ पोस्ट को रोक दिया गया है. एलन मस्क की कंपनी एक्स ने कहा है कि वह चुनाव आयोग के आदेशों से असहमत है. एक्स ने कहा, “हम चुनाव आयोग से अपने सभी पोस्ट को वापस से पब्लिश करने देने की मांग करते हैं.
— Global Government Affairs (@GlobalAffairs) April 16, 2024
एक्स की तरफ से लिखा गया है कि भारत के चुनाव आयोग ने एक्स को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं. आदेशों के अनुपालन में, हमने शेष चुनाव अवधि के लिए इन पोस्ट को रोक दिया है. हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं.
गौरतलब है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए वाईएसआर कांग्रेस, AAP, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनिंदा पोस्ट हटाने का आदेश दिया है. आदेश 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को जारी किए गए थे और पोल पैनल द्वारा 10 अप्रैल को एक और ईमेल भेजा गया था.
पोस्ट क्यों हटाया गया?
चुनाव आयोग ने पाया कि आपत्तिजनक पोस्ट आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था, जो अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू के आधार पर राजनीतिक दलों की आलोचना करने पर रोक लगाता है जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़े नहीं हैं.