जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म ‘उलझ’ की पहली झलक देखने का फैंस को मौका मिल गया है. मेकर्स ने आज फिल्म का टीजर जारी कर दिया है. टीजर देखकर लगता है कि सुधांशु सरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर एक आईएफएस ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं.
पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ के टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत सुहाना उर्फ जाह्नवी की जॉगिंग से होती है. जाह्नवी विदेशी ऑफिसर्स के साथ बातचीत करती हैं. इस दौरान एक वॉयस ओवर सुनाई देता है- ‘सुहाना, क्या तुम सच में सोचती हो कि तुमने जो कुछ भी किया वह तुम्हारे देश के लिए था? धोखा, वफा तो महज शब्द हैं जिनमें हम जैसे लोग फंस जाते हैं. ये राष्ट्र, सीमाएं तो रेत पर खींची गई लाईनें हैं.वे किसी लायक नहीं हैं.’
‘गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई जा सकती है…’
‘उलझ’ का टीजर जाह्नवी कपूर के वॉयसओवर के साथ होता है. जाह्नवी कहती हैं- गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई जा सकती है, या तो देकर या लेकर. टीजर में जाह्नवी कपूर को जासूसी करते देखा जा सकता है जो अलग-अलग फाइलें खंगालती नजर आती हैं. इसके साथ-साथ वे एक्शन अवतार में भी दिखाई देती हैं.
5 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
‘उलझ’ में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी अहम किरदार में हैं. वहीं टीजर में अली खान भी दिखाई दिए हैं. इसके अलावा आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मियांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जीतेंद्र जोशी ने भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘उलझ’ को सुधांशु और परवेज शेख ने लिखा है. जाह्नवी कपूर की ये फिल्म 5 जुलाई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जूनियर एनटीआर स्टारर ‘देवारा: पार्ट 1’ में भी दिखाई देंगी. यह उनकी पहली डेब्यू तेलुगु फिल्म है. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी 31 मई, 2024 को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म में वे राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी. वहीं उनके पास रामचरण के साथ दूसरी तेलुगु फिल्म ‘आरसी16’ भी पाइपलाइन में है.