महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. धाराशिव में कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. पूर्व मंत्री मधुकरराव चव्हाण के बेटे सुनील चव्हाण आज बीजेपी में शामिल होंगे. 2 दिन पहले बसवराज पाटिल होत्रा की मौजूदगी में मधुकरराव चव्हाण ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. मधुकरराव चव्हाण कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे जबकि उनके बेटे सुनील बीजेपी में शामिल होंगे. मधुकरराव चव्हाण तुलजापुर के पूर्व विधायक हैं.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से हो रहे हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि आज धाराशिव लोकसभा उम्मीदवार अर्चना पाटिल की प्रचार रैली में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले का कमल हाथ थामेंगे. इस कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद रहेंगे.