लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले अब स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं. आज शुक्रवार (19 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह शहर में शाम 6 बजे रोड शो करेंगे. इनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी होंगे.
यहां बीजेपी प्रत्याशी परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत के समर्थन में रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. रोड शो को लेकर उदयपुर के बीजेपी पदाधिकारियों ने शहर के रास्तों को सजावाया है. इस रोड शो में विशेष प्रकार की झांकियां भी दिखाई जाएंगी. उदयपुर लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर ने बताया कि इस कार्यक्रम को बहुत ही भव्य रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कई मंडल,जिला और मोर्चों की बैठकों का आयोजन किया गया है.
मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की इस रोड शो में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि पहले अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात के सानिध्य में स्वागत किया जाएगा. इसके बाद देहली गेट से सुसज्जित रथ पर सवार होकर उनका रोड शो शुरू होगा.
रोड शो में रहेंगी ये झांकियां
बता दें सबसे पहले देहली गेट चौराहे पर मंच बनाकर भगवान श्रीनाथजी की झांकी बनाई जाएगी और चांग वादन का कार्यक्रम किया जाएगा. इसके बाद फिर कुछ ही दूरी पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. रथ आगे बढ़ेगा जहां सिंधी समाज के द्वारा स्वागत किया जाएगा. बापू बाजार में स्टेज बनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. इस प्रकार थोड़ी-थोड़ी दूरी पर विभिन्न मंडलों और समाज द्वारा पुष्प वर्षा पर स्वागत किया जाएगा.
मार्ग पर होर्डिंग्स और फ्लेक्स लगवाए जा रहे हैं, साथ ही पूरे मार्ग पर लाइटों की व्यवस्था की जा रही है. रोड शो देहली से शुरू होगा और गेट बापू बाजार सूरजपोल होते हुए अस्थल मंदिर तक रहेगा. झांकियों की बात करें, तो कार्यकर्ताओं ने गवरी नृत्य, गैर नृत्य, घूमर नृत्य, भगवान श्री रामचंद्र की झांकी, श्री हनुमान जी की झांकी, भगवान श्री महावीर जी की झांकियां सजाई हैं.