केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज अपना नामांकन पत्र भरा है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि तेलंगाना की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का साथ देगी. नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके साथ श्याम सुंदर गौड़, अजय और शारदा मलेश मौजूद थे.
नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद के उज्जयिनी महाकाली मंदिर जाकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसी के साथ उन्होंने सिकंदराबाद की जनता को आभार जाताया.
An important step towards my journey of serving the people of Secunderabad, again.
Honoured to file nomination papers for Lok Sabha election 2024 as BJP candidate.
Come June 4, I am confident that Secunderabad & Telangana will make the PM Shri @Narendramodi ji victorious for… pic.twitter.com/ILLMpl1ltx
— G Kishan Reddy (Modi Ka Parivar) (@kishanreddybjp) April 19, 2024
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दावा किया कि तेलंगाना में इस बार बीजेपी डबल डिजिट सीट में जीत दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के पास कोई प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं है.
हमें सरकार तोड़ने में रुचि नहीं
वहीं तेलंगाना के मसले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम किसी MLA से संपर्क में नहीं हैं. तेलंगाना में जब भी सरकार बनेगी, जनता के आशीर्वाद से बनेगी, हमें तोड़कर सरकार बनाने में कोई रुचि नहीं.जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद धनुष वीडियो के बारे में कहा कि राम जी की सेवा में धनुष चलाया है. इसमें कोई दूसरा अर्थ नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका कोई नेगेटिव आशय नहीं लेना चाहिए.