सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे। 20 मई को बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह होगा। लगातार बैठकों के बाद बुधवार (18 मई 2023) कॉन्ग्रेस यह फैसला लेने में सफल रही। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। कॉन्ग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है।
वैसे सीएम की रेस में शिवकुमार के पिछड़ने के संकेत बुधवार दिन से ही मिलने लगे थे। एक तरफ शिवकुमार के क्षेत्र में उनके समर्थन प्रदर्शन शुरू हो गए, दूसरी तरफ सिद्धारमैया के समर्थक जश्न मनाने लग गए थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुरुवार (18 मई 2023) को कर्नाटक कॉन्ग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक शाम 7 बजे बेंगलुरु में होगी। सिद्धारमैया को इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन के लिए आम सहमति पर पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को बेंगलुरु में होगा। pic.twitter.com/qQHVUudOxx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। इस पर सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों तैयार हैं। रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में सीएम पद को लेकर आम सहमति बनाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार देर रात तक कोशिश करते रहे। इसके पहले कॉन्ग्रेस में बुधवार पूरे दिन कर्नाटक सीएम पद को लेकर बैठकें होती रही। सिद्धारमैया और शिवकुमार को ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा हुई थी। डीके शिवकुमार चाहते थे कि पहला कार्यकाल उन्हें दिया जाए। रिपोर्टों के अनुसार बैठक में उन्होंने कहा था, “मुझे पहला कार्यकाल मिले अन्यथा कुछ नहीं मिले। हर हाल में मैं चुप रहूँगा।” दिन में हुई बैठक में डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद का ऑफर ठुकरा दिया था।
देर रात तक चली पार्टी हाईकमान के साथ बैठक में डीके शिवकुमार को मना लिया गया। खबरों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह के लिए बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में तैयारी चल रही है। सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के सीएम बनेंगे। इसके पहले वे 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।