महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर लोकसभा सीट से शिवसेना ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. एकनाथ शिंदे ने विधायक संदिपानराव भुमरे को टिकट दिया है.
महायुति में कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि छत्रपति संभाजी नगर से उम्मीदवार कौन होगा. अब इस चर्चा पर सीएम एकनाथ शिंदे ने विराम लगा दिया है. अब उन्होंने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
लोकसभा निवडणूक – २०२४ साठी छत्रपती संभाजी नगर मतदारसंघातून शिवसेनेचे अधिकृत उमेदवार म्हणून श्री संदीपान भुमरे यांचे नाव घोषित करण्यात आले आहे. त्यांना लोकसभा निवडणुकीसाठी हार्दिक शुभेच्छा ! #Shivsena #EknathShinde pic.twitter.com/5qbkZJmagX
— Shivsena – शिवसेना (@Shivsenaofc) April 20, 2024
2024 के चुनाव में छत्रपति संभाजी नगर लोकसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार इम्तियाज जलील हैं. वह इस निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद भी हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनावों में, छत्रपति संभाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र (जिसे औरंगाबाद के नाम से भी जाना जाता है) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के इम्तियाज जलील सैयद ने जीता था. एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील सैयद ने 3,89,042 वोटों से सीट जीती थी. जलील ने इस सीट से शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को हराया था. उस वक्त उन्हें 3,84,550 वोट मिले थे. खैरे मौजूदा सांसद थे और उन्होंने इस सीट से लगातार चार बार जीत हासिल की थी. जीत का अंतर 4,492 वोटों का रहा था.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे. छत्रपति संभाजीनगर सीट पर चौथे चरण में मतदान होगा. इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 13 मई, 2024 तय की गई है. वहीं वोटों की गिनती 4 जून 2024 को की जाएगी.