भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लद्दाख से मौजूदा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. मंगलवार (23 अप्रैल, 2024) को पार्टी की ओर से इस सीट पर नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बीजेपी उम्मीदवारों की 14वीं सूची के तहत की गई. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इस सीट पर ताशी ग्यालसन के नाम पर मुहर लगाई. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई.
BJP announces the candidature of Tashi Gyalson from Ladakh Constituency replacing its current MP Jamyang Tsering Namgyal from this seat.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lqd8fkMlbp
— ANI (@ANI) April 23, 2024
2014 और 2019 में भी बीजेपी उम्मीदवार को लद्दाख से मिली थी जीत
लोकसभा चुनाव 2019 में लद्दाख सीट से बीजेपी उम्मीदवार जामयांग त्सेरिंग नामग्याल को जोरदार जीत मिली थी. उन्होंने 42,914 से चुनाव जीता था. जबकि उससे पहले 2014 में बीजेपी उम्मीदवार थुप्स्तन छेवांग को जीत मिली थी.