पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 26 अप्रैल को सीबीआई ने कई जगहों पर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इसके बाद से ही भाजपा और टीएमसी में जुबानी जंग तेज हो गई है। टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश को बदनाम करना चाहती है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी का आतंकियों को बचाने और राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ गुप्त समझौता है। शुवेंदु यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन सभी हथियारों का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में टीएमसी को आतंकी पार्टी घोषित करने और सीएम ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए। सीबीआई ने शाहजहां शेख मामले में शुक्रवार को संदेशखाली में अलग-अलग जगहों छापेमारी कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे।
Paschim Medinipur, West Bengal | Bengal Assembly LoP Suvendu Adhikari says, "All the weapons found in Sandeshkhali are foreign. Explosives like RDX are used in horrific anti-national activities. All these weapons are used by international terrorists. I demand to declare Trinamool… pic.twitter.com/IOfFUknMFL
— ANI (@ANI) April 27, 2024
वहीं टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हमें बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें सीबीआई पर संदेह है। मामले की जांच होनी चाहिए। चुनाव के दौरान बदनाम करने के लिए भाजपा चाल चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि हथियारों का जखीरा एक आतंकी कृत्य है। जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में सीबीआई को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
These sophisticated firearms have been recovered from one Abu Taleb's property in #Sandeshkhali. Taleb is a close associate of Sheikh Shahjahan, criminal and rapist, who West Bengal CM defended on the floor of the House.
This haul should be seen as Mamata Banerjee’s report card… https://t.co/THO6Dd9sdn pic.twitter.com/mjOBeW02SH
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 26, 2024