दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ रहा है। ऐसे में अब AIIMS के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड सीएम केजरीवाल का हेल्थ अपडेट चेक किया है। खबरों की मानें तो मेडिकल बोर्ड के अनुसार सीएम केजरीवाल बिल्कुल स्वास्थय हैं और उन्हें समय-समय पर इंसुलिन के डोज दिए जाएं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जांची सेहत
दिल्ली कोर्ट के आदेश पर AIIMS के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम केजरीवाल का स्वास्थय देखा। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में तिहाड़ जेल के दो डॉक्टर्स भी मौजूद थे। लगभग आधे घंटे तक चली इस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर्स ने सीएम की सेहत से जुड़ी कई पहलुओं पर बात की। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि सीएम केजरीवाल बिल्कुल ठीक हैं और इंसुलिन के डोज लेने से उनका शुगर लेवल नहीं बढ़ेगा।
मेडिकल बोर्ड ने दी सलाह
मेडिकल बोर्ड ने अरविंद केजरीवाल को दवाईयां जारी रखने की सलाह दी है। दवाईयों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा मेडिकल बोर्ड ने सीएम केजरीवाल को हर रोज इंसुलिन के दो डोज लेने की बात कही है। बता दें कि इस हफ्ते अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 पहुंच गया था, जिसके बाद उन्हें इंसुलिन की पहली डोज दी गई थी।
घर का खाना खा सकते हैं केजरीवाल
पिछले हफ्ते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर करके पर्सनल डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर सलाह लेने की इजाजत मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज करके AIIMS के 5 डॉक्टर्स का मेडिकल बोर्ड बनाने का आदेश दिया था। हालांकि अदालत ने सीएम केजरीवाल को डाइट चार्ट के अनुसार घर का खाना खाने की इजाजत दे दी थी। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना था कि जेल में आम और आलू पूरी खाने की वजह से केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया था।