लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इस सूची में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. साथ ही पार्टी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी का एलान कर दिया है.
अंबाला लोकसभा से किरण पूनिया होंगी प्रत्याशी, कुरुक्षेत्र से पाला राम सैनी लड़ेंगे चुनाव, करनाल से देवेंद्र कादियान को बनाया उम्मीदवार, सोनीपत लोकसभा से भूपेंद्र मलिक लड़ेंगे चुनाव,रोहतक से जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान होंगे प्रत्याशी.
लोकसभा चुनाव के लिए जेजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
– अंबाला लोकसभा से किरण पूनिया होंगी प्रत्याशी
– कुरुक्षेत्र से पाला राम सैनी लड़ेंगे चुनाव
– करनाल से देवेंद्र कादियान को बनाया उम्मीदवार
– सोनीपत लोकसभा से भूपेंद्र मलिक लड़ेंगे चुनाव
– रोहतक से जेजेपी युवा… pic.twitter.com/WVkRJRa3Iu
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) April 29, 2024
वहीं करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए राजेंद्र मदान उर्फ रामा मदान चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची में सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार उतारे थे.