लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं इनमें देश के 14 राज्यों में मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. ऐसे में पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेता जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी एक बार फिर महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इसके अलावा पीएम आज तेलंगाना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज कुल चार रैलियां करेंगे. इनमें तीन महाराष्ट्र और एक तेलंगाना में होगी.
महाराष्ट्र में पीएम मोदी की तीन रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन के लिए महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जाएंगे. जहां वह करीब एक बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 2.30 बजे पीएम मोदी लातूर पहुंचेंगे. जहां वह रैली को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. पीएम मोदी महाराष्ट्र में रैलियां करने के बाद तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह शाम करीब 4.30 बजे जहीराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
PM Shri @narendramodi's public meetings in Maharashtra & Telangana on 30th April 2024.
Watch Live:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/wNE713exIA
— BJP (@BJP4India) April 29, 2024