कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) ने मंगलवार को हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ कई महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। जद (एस) ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है।
प्रज्वल रेवन्ना पर उनकी पूर्व नौकरानी की शिकायत के बाद 28 अप्रैल को कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। यौन उत्पीड़न, धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Karnataka: "We welcome SIT against Prajwal Revanna. We've taken a decision to recommend our party's national president to suspend him from the party till the SIT investigation is completed, "says, JD(S) core committee president GT Devegowda pic.twitter.com/ajw5RfrSv9
— ANI (@ANI) April 30, 2024
प्रज्वल और एचडी रेवन्ना दोनों पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप
शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने दावा किया है कि प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना दोनों ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि जब रेवन्ना की पत्नी घर पर नहीं होती थी, तो वह उसे गलत तरीके से छूता था और उसका यौन उत्पीड़न करता था।
Karnataka: "His (Prajwal Revanna) suspension is till the investigation is completed," says former Karnataka CM and JD(S) leader HD Kumaraswamy https://t.co/GQ9imvsg4f pic.twitter.com/sZlonsVLic
— ANI (@ANI) April 30, 2024
SIT ने शुरू की जांच
आईपीएस अधिकारी विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी, जिसमें डीजी सीआईडी सुमन डी पेनेकर और आईपीएस अधिकारी सीमा लाटकर शामिल थीं, ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के हासन में भारतीय जनता पार्टी-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था।
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक से इस मुद्दे पर तीन दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।