उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी का असमंजस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इन सीटों पर राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जिस पर अब बीजेपी सांसद मेनका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. मेनका गांधी ने अमेठी और रायबरेली से राहुल प्रियंका के चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मेनका गांधी अपने चुनावी क्षेत्र सुल्तानपुर में लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और लोगों से संपर्क कर रही है. इस कड़ी में आज जब पत्रकारों ने उनसे चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में कॉम्पिटिशन तो रहता है लेकिन मुझे लगता है कि हम ही चुनाव जीतेंगे. उन्होंने दावा किया इस बार चुनौती कम हैं.
अमेठी-रायबरेली पर बोली मेनका गांधी
इस बीच पत्रकारों ने जब मेनका गांधी से अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर सवाल किया कि इन सीटों पर कांग्रेस की ओर से अब भी सस्पेंस जारी है तो इसके जवाब में मेनका गांधी ने कहा, ‘अब तो वहां पर नोमिनेशन के दो ही दिन रह गए हैं. पता नहीं वो कब तक (उम्मीदवारों के नाम) बताएंगे’
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP and party's candidate from Sultanpur Lok Sabha constituency Maneka Gandhi says, "It is always a competition but I think we will win. This time there is less challenge."
On being asked about Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra's candidature from… pic.twitter.com/Tw5OWbd3uZ
— ANI (@ANI) May 1, 2024
यूपी लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों अमेठी और रायबरेली सीट को कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कई दिनों से इन सीटों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन सूत्रों की माने तो राहुल और प्रियंका दोनों यहाँ से चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि यूपी कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारी गांधी को ही आगे बढ़ा चुके हैं लेकिन अब तक इस पर आख़िरी फ़ैसला नहीं हो पाया है.
अमेठी और रायबरेली सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर नामांकन भरने की आखिरी तारीख 3 मई हैं. ऐसे में अब जल्द ही कांग्रेस पार्टी को इस पर आख़िरी फ़ैसला लेना होगा.