अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट बना सस्पेंस शुक्रवार को खत्म हो चुका है. नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राहुल गांधी इस बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. राहुल गांधी के अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने नेताओं ने निशाना साधा है. साथ ही कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दौड़ने में स्वर्ण पदक जीत सकते हैं तो यूपी में डीएसपी भी बन सकते हैं.
राहुल गांधी ने इस बार अमेठी सीट की जगह रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिस पर निशाना साधते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उन पर निशाना साधा और तंज कसते हुए एक्स पर लिखा, ‘राहुल जी दौड़ में स्वर्ण पदक जीत सकते है और उत्तर प्रदेश में DSP भी बन सकते है…’
राहुल जी दौड़ में स्वर्ण पदक जीत सकते है और उत्तर प्रदेश में DSP भी बन सकते है… #RaeBareli
— Swatantra Dev Singh (मोदी का परिवार) (@swatantrabjp) May 3, 2024
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी राहुल गांधी के अमेठी से अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर निशाना साधा और कहा, ‘अमेठी से श्री राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है’ उन्होंने कहा, रायबरेली में अमेठी से भी बड़ी पराजय राहुल गांधी की होने जा रही है. इस बार 80 की 80 सीटें हम जीतेंगे.
#WATCH लखनऊ: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है लेकिन किसी ने उन्हें(राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार… pic.twitter.com/gbKKsSeU2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
ब्रजेश पाठक ने कहा ‘रणछोड़दास’
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा अमेठी और रायबरेली में भाजपा की जीत होगा. राहुल गांधी अमेठी से पलायन कर वायनाड गए और वायनाड से पलायन कर रायबरेली में. यूपी की जनता समझ चुकी है ये रणछोड़दास लोग है. ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. रायबरेली समेत यूपी की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीतेगी
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, Uttar Pradesh DePuty CM Brajesh Pathak says "BJP is going to win in Raebareli and Amethi with a huge margin. Rahul Gandhi had first left Amethi and went to Wayanad, now he has come to Raebareli. The people of… pic.twitter.com/iieV5ocp8G
— ANI (@ANI) May 3, 2024
कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं – अनुराग ठाकुर
#WATCH धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे, डरो मत… अब डर-डर कर कभी अमेठी से वायनाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं… डर तो इतना है कि वे(राहुल… pic.twitter.com/RlaSPHPO2l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे, डरो मत… अब डर-डर कर कभी अमेठी से वायनाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं… डर तो इतना है कि वे(राहुल गांधी) एक साथ कहीं दोनों ही ना हार जाएं तो एक ही सीट से लड़ रहे हैं. वे अपनी बहन को भी न्याय नहीं दिला पाए. उनकी लिस्ट में कहीं भी उनकी बहन(प्रियंका गांधी) का नाम नहीं आया है. ये दिखाता है कि कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी में कुछ न कुछ चल रहा है.”
अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए – मोहन यादव
#WATCH भोपाल: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली… pic.twitter.com/OdvOqPXs8d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए…
राहुल गांधी ने अमेठी को सरेंडर कर दिया – शहजाद पूनावाला
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "क्या राहुल जी डरो मत कहते-कहते अमेठी से लड़ो मत…आज राहुल गांधी ने अमेठी को सरेंडर कर दिया। आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं। राहुल गांधी भी जानते… pic.twitter.com/FcFI5jGLvu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “क्या राहुल जी डरो मत कहते-कहते अमेठी से लड़ो मत…आज राहुल गांधी ने अमेठी को सरेंडर कर दिया। आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं। राहुल गांधी भी जानते हैं कि जो उनका परिवार 50 सालों में नहीं कर पाया वो 5 साल में स्मृति ईरानी, योगी जी और मोजी जी ने अमेठी के लोगों के लिए किया। इसलिए अमेठी जाने की हिम्मत कांग्रेस के प्रथम परिवार में नहीं है।”
गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड रहे – भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
#WATCH दिल्ली: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं। पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए, अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे… pic.twitter.com/DwCF0z6nbj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “राहुल गांधी वायनाड से हार रहे हैं इसलिए वे रायबरेली से चुनाव लड़े जा रहे हैं. पहले उन्होंने अमेठी से हार मानी और सीट छोड़कर भाग गए, अब वायनाड को छोड़कर भाग रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि अमेठी जो उनके परिवार की सीट मानी जाती थी, वहां से कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. पंजाब से के.एल शर्मा को लाया गया है कि आप ही चुनाव लड़ लीजिए कोई कार्यकर्ता टिकट लेने के लिए तैयार नहीं है… उन्हें(राहुल गांधी) रायबरेली से भी हार का मुंह देखना पड़ेगा.”
कहीं से भी हो, इस बार राहुल गांधी की हार सुनिश्चित है – वीडी शर्मा
#WATCH भोपाल: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, "इस बार वायनाड में भी जमीन खिसक गई है इसलिए वे(राहुल गांधी) वहां से भी भागने की तैयारी कर रहे हैं और रायबरेली में… pic.twitter.com/JTaeRJkBTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, “इस बार वायनाड में भी जमीन खिसक गई है इसलिए वे(राहुल गांधी) वहां से भी भागने की तैयारी कर रहे हैं और रायबरेली में जमीन ढूंढ रहे हैं लेकिन रायबरेली की जमीन तो पहले ही खिसक गई है। इसलिए कहीं से भी हो, इस बार राहुल गांधी की हार सुनिश्चित है।”
रायबरेली के लोग भी उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे – भाजपा नेता के. लक्ष्मण
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने कहा, "…उत्तर प्रदेश की पूरी प्रजा ने उन्हें अमेठी से हराकर पिछली बार भगाया। वायनाड जाकर पिछली बार वे जीतकर आए। दूसरी बार केरल की पूरी प्रजा को उनके बारे में… pic.twitter.com/GM9j8u8UL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने कहा, “…उत्तर प्रदेश की पूरी प्रजा ने उन्हें अमेठी से हराकर पिछली बार भगाया। वायनाड जाकर पिछली बार वे जीतकर आए। दूसरी बार केरल की पूरी प्रजा को उनके बारे में पता चल गया क्योंकि उन्होंने वायनाड के लोगों को भी धोखा दिया। आज वे वायनाड में हारने वाले हैं इसलिए घोषित नहीं किया गया था कि वे कहां से लड़ रहे हैं… रायबरेली के लोग भी उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे… ”
उनकी हार होगी और वे अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूला पाएंगे – प्रह्लाद जोशी
#WATCH हुबली, कर्नाटक: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "उनकी(राहुल गांधी) हार होगी और वे उस हार को अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूला पाएंगे।" pic.twitter.com/5MJyW2KcUC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “उनकी(राहुल गांधी) हार होगी और वे उस हार को अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूला पाएंगे।”
पुराने प्रतियोगी से लड़ने में डरते हैं, देश क्या चलाएंगे – रवि शंकर प्रसाद
#WATCH पटना, बिहार: रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "वे(राहुल गांधी) लड़ना नहीं चाहते थे, थोपा गया होगा। पहले अमेठी से हारने के बाद वायनाड चले गए… लग रहा है कि वहां से भी हारने की… pic.twitter.com/Z8oMVoaj7a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “वे(राहुल गांधी) लड़ना नहीं चाहते थे, थोपा गया होगा। पहले अमेठी से हारने के बाद वायनाड चले गए… लग रहा है कि वहां से भी हारने की उम्मीद है… लगता है कि वे(राहुल गांधी) रायबरेली भी दबाव में ही गए हैं। उनकी पार्टी उन्हें कहां से चुनाव लड़ाती है ये उनका विषय है लेकिन हार की हिचक और डर उनके सामने था इसलिए जो व्यक्ति रोज प्रधानमंत्री को चुनौती दे रहा है… वो अपने पुराने प्रतियोगी से लड़ने में डरते हैं, देश क्या चलाएंगे?”