लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे हैं। यहां गंजम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। पहला भारत में मजबूत सरकार बनाने का और दूसरा राज्य में भाजपा नीत मजबूत सरकार बनाने की।
#WATCH गंजम, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं…" pic.twitter.com/X8QARcA5CO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। आज छ: मई है और छ: जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा, 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा। उन्होंने इस दौरान क हा कि आज ओडिशा भाजपा को बहुत बधाई देता हूं। ओडिशा भाजपा ने ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों को ध्यान में रखते हुए, यबां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा करने में विश्वास रखती है। सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से घोषणापत्र में शामिल वादों पर अमल करने का काम करेंगे।
#WATCH गंजम, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। आज छ: मई है और छ: जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा, 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा।" pic.twitter.com/epyi0G37sK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
पीएम मोदी ने ओडिशा की जनता से मांगा मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे त्रिपुरा को 30 साल से ज्यादा के कम्युनिस्ट और कांग्रेस के शासन ने तबाह कर दिया। वहां के लोगों के भाजपा को जिताया और पांच साल में लोगों ने काफी काम किया और अब त्रिपुरा तेज गति से विकास कर रहा है। उत्तर प्रदेश कानून-व्यवस्था के लिए बदनाम हो चुकी थी, हमें मौका दिया योगी जी बैठे और आज उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है।”
#WATCH गंजम, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं…" pic.twitter.com/X8QARcA5CO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024