प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने लगातार दो रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के करीबी के यहां मिले नोटों के ढेर को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. दरअसल, आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर 25 करोड़ से अधिक का कैश मिला है.
पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी चोरी किया हुआ माल पकड़ रहा है. अगर इनकी चोरी और लूट बंद कर दूं तो ये गाली देंगे कि नहीं देंगे? गाली खाकर काम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, मुझे आमजन की पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए?’
एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कहा कि 40 साल पहले एक प्रधानमंत्री ओडिशा आए थे, उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गरीब तक सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, यानी 100 में से 85 पैसा लूट लिया जाता था. इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया, तब मैंने कहा मैं एक रुपया भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वो जेल की रोटी चबाएगा.
#WATCH | Odisha: At a public gathering in Nabarangpur, Prime Minister Narendra Modi says "Today, mountains of currency notes are being found in the neighbouring state Jharkhand. People are saying he did the theft and money is being taken by Modi. Now tell me, if I stop their… pic.twitter.com/aUM9ZjkTLk
— ANI (@ANI) May 6, 2024
वहीं, प्रधानमंत्री वे दावा किया है कि ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा को बीजेपी का पहला सीएम मिलेगा और ओडिशा की बेटी या बेटा ही यहां सीएम बनेगा, कोई बाहर वाला नहीं बनेगा. जो ओडिशा की मिट्टी, यहां की संस्कृति को अपने सिर माथे लगाकर चलेगा, उसे ही भाजपा अपना पहला सीएम बनाएगी. ये मोदी की गारंटी है.
‘BJD ने योजनाओं में अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगाया’
पीएम ने कहा कि रविवार को ओडिशा बीजेपी ने बहुत ही शानदार संकल्प पत्र जारी किया है और इसके लिए ओडिशा बीजेपी के सभी लोग बधाई के पात्र हैं. पार्टी के संकल्प पत्र में ओडिशा के तेज विकास, आपके सपनों को पूरा करने की इच्छा शक्ति है. महिलाओं के लिए जो सुभद्रा योजना लाए हैं, वो अद्भुत है. ये योजना यहां की महिलाओं की जिंदगी बदल देगी. यहां के लोगों में दम भी है और जज्बा भी है, लेकिन मुझे ये देखकर दुख होता है कि BJD सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए. मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको BJD सरकार ने लागू नहीं होने दिया. जो लागू हुईं, उनमें BJD ने अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया.