छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सीएम साय ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बरमकेला में प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे। यहां उन्होंने बरमकेला में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान सीएम साय ने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट डालने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किए जनहित कामों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए मोदी का फिर से सत्ता में आना बहुत जरूरी है।
आज रायगढ़ लोकसभा के बरमकेला में अपने परिवार के बीच पुनः आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से मुझे लगातार चार बार सांसद के रूप में क्षेत्र की सेवा करने का सौभाग्य मिला। आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को सांसद बनाकर विकास… pic.twitter.com/VlGwzZnB91
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 5, 2024
गरीब लोगों को मिला योजनाओं का फायदा
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी ने 500 सालों के इंतजार के बाद से अयोध्या में राम मंदिर बनवाया और देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को पूरा किया है। पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं। जिसमें कश्मीर से धारा 370 को हटाना, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, उज्ज्वला योजना, देश के करोड़ों घरों में शौचालय निर्माण करवाना, हर घर बिजली पहुंचाने के काम समेत कई विभिन्न योजनाओं शामिल हैं। इन सभी योजनाओं से गरीब लोगों को काफी फायदा हुआ है।
फिर एक बार मोदी सरकार
इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने 20 साल तक रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा को जीत दिलाने के लिए क्षेत्रवासियों को धन्यवाद भी कहा है। एक बार फिर विश्वास जताते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की है।