जम्मू के पुंछ में हुए आतंकी हमले में भारतीय एयरफोर्स के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए. विक्की पहाड़े छिंदवाड़ा के बेटे थे और उनका पूरा परिवार जल्द ही उनके घर आने की उम्मीद कर रहा था. कुछ ही दिनों में बेटे का जन्मदिन था, जिस मौके पर घर पहुंच रहे थे, लेकिन उससे पहले कायरतापूर्ण किए गए आतंकी हमले में विक्की पहाड़े को शहादत मिली. सोमवार, 6 मई को छिंदवाड़ा में विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें सीएम मोहन यादव भी पहुंचे और वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में अपने प्राण न्योछावर करने वाले, मां भारती के वीर सपूत, छिंदवाड़ा जिले का गौरव, शहीद विक्की पहाड़े जी की शहादत से हृदय व्यथित है। दु:ख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं।
आज पूर्वाह्न के सभी कार्यक्रम स्थगित… pic.twitter.com/BRcFTUVQzN
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 6, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद विक्की पहाड़े के परिवार के लिए बड़े ऐलान किए हैं. चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद सीएम मोहन यादवने पहाड़े परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता राशित दिए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा, विक्की पहाड़े की पत्नी को सरकारी नौकरी और बेटे हार्दिक को नि:शुल्क शिक्षा दिए जाने का भी ऐलान किया है.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav reached Chhindwara, the native place of IAF soldier, Corporal Vikky Pahade to attend his last rites. Vikky Pahade lost his life in the Poonch Sector after an IAF vehicle convoy was attacked by terrorists on May 4.
He says "Guard of Honour… pic.twitter.com/BeMqejlCNp
— ANI (@ANI) May 6, 2024
बता दें, शाहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर के छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद उन्हें राष्ट्रीय सम्मान और राष्ट्रीय गान के साथ सलामी दी गई. सीएम मोहन यादव भी सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर छिंदवाड़ा पहुंचे और विक्की पहाड़े की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम मोहन यादव ने कहा- बदला लिया जाएगा
सीएम मोहन यादव ने कहा, “यह कायराना हरकत है. इसका बदला लिया जाएगा. प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को सहायताराशि एक करोड़ देने के लिए प्रस्ताव भेजेगा.” सीएम यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस हमेशा सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े करती है. देश से धारा 370 खत्म होने के बाद छुटपुट घटनाओं को छोड़ बड़ी घटनाएं नहीं हुईं. सरकार देश को शहादत देने वाले जिले के विक्की कपाले के परिवार के साथ है.”
विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना पर हुए आतंकी हमले के शहीद छिंदवाड़ा निवासी कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े की पार्थिव देह सोमवार को नागपुर से छिंदवाड़ा पहुंची. यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे. उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे.