लोकसभा चुनावों में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं के बयान इंडी गठबंधन को सवालों के घेरे में डाल रहे हैं। विपक्षी नेताओं की इन बयानबाजी पर अब भाजपा हमलावर है और उसे पाकिस्तान परस्त बता रही है।
26/11 पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने मुंबई हमले में बलिदान हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या पर बड़ा दावा किया था। विजय ने कहा था कि करकरे की हत्या पाक आतंकी अजमल कसाब की गोली से नहीं बल्कि एक आरएसएस से संबंध रखने वाले पुलिस अधिकारी की गोली से हुई थी।
अब कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने हमला बोला है। सुधांशु ने कहा कि वडेट्टीवार ने 26/11 के लिए पाकिस्तान को बचाने की कोशिश की है, लेकिन वो सफल नहीं होंगे।
#WATCH | Delhi: BJP MP and party's spokesperson Sudhanshu Trivedi says, "I want to ask Rahul Gandhi and INDI alliance, which conspiracy are you a part of and in whose hands are you playing in?.. I am sure they cannot give a reply because their condition is pathetic now…" https://t.co/OGJ3wivJDm pic.twitter.com/WlhwFBDlXk
— ANI (@ANI) May 6, 2024
पाकिस्तान की भाषा बोल रहे INDI गठबंधन के नेता
भाजपा नेता ने कहा कि अब तक पाकिस्तान के कुछ चरमपंथी नेता कभी-कभी कहते थे कि उनके पास परमाणु बम है, लेकिन आज फारूक अब्दुल्ला भी यही कह रहे हैं। उन्होंने इसी के साथ पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर भी कांग्रेस को घेरा।
सुधांशु ने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम पुंछ पर बयान देकर पाकिस्तान की करतूतों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। चन्नी ने एक दिन पहले हमले को नौटंकी बताया था।
मोदी सरकार डोजियर नहीं, डोज देती है
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह सब पाकिस्तान की भाषा है, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि INDI गठबंधन के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है और अब INDI गठबंधन के नेताओं पर भी पाकिस्तान की छाप दिख रही है। सुधांशु ने आगे कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार थी जो 26/11 हमले के बाद भी डोजियर देते थे और दूसरी तरफ मोदी सरकार है जो डोजियर नहीं डोज देती है।