केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने झारखंड के खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया अलायंस पर जमकर निशाना साधा है. अमित शाह ने जहां भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला, वहीं कांग्रेस की पाकिस्तान परस्ती को लेकर जमकर प्रहार किया. गृह मंत्री ने झारखंड को बनाने के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और प्रदेश को नक्सलमुक्त करने के लिए केंद्र सरकार की सरहाना की.
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत बिरसा मुंडा को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, इसी भूमि से भगवान बिरसा मुंडा ने भारत से अंग्रेजों को निकालने का आंदोलन सबसे पहले शुरू किया था. उस आंदोलन यहां से लेकर नागपुर तक और समग्र देश में क्रांति की ज्योति शुरू की थी. 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आएगी. मोदी जी ने 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. ये हम सबके लिए गौरव की बात है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में झारखंड में घुसपैठियों की समस्या को सबसे बड़ा बताया. उन्होंने कहा, झारखंड में सबसे बड़ी खतरा है घुसपैठ. आदिवासी बहनों को बहला फुसलाकर उनसे शादी करता है. कांग्रेस ने इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाया है. बीजेपी को जिताएं यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. गृह मंत्री ने आगे कहा, अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं, लेकिन कांग्रेस ने वर्षो से लटका रखा हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा में राहुल गांधी को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह अपने वोट बैंक के कारण नहीं आए,
गृह मंत्री ने आगे कहा, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए आप जिस कांग्रेस के साथ बैठे हो, उस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की रचना को रोके रखा. जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने झारखंड को बनाने और आगे बढ़ाने का काम किया. अटल जी ने झारखंड को बनाया और मोदी जी झारखंड को संवारने का काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस के राज में देश के आदिवासियों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया.
#WATCH खूंटी, झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा से कहना चाहता हूं कि सत्ता प्राप्त करने के लिए वे जिस कांग्रेस पार्टी के साथ बैठे हैं, उस कांग्रेस पार्टी ने सालों तक झारखंड की रचना को रोककर रखा। झारखंड… pic.twitter.com/oYoVAVhRCW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
अमित शाह ने आगे कहा, आदिवासी कल्याण मंत्रालय भी गृह विभाग के एक जॉइंट सेक्रेटरी के पास था, लेकिन जनजातीय आयोग और आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था. मैं आज डंके की चोट पर कहता हूं कि झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने और सभी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए देश भर में स्पेशल ट्राइबल स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम बनाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, कुछ दिन पहले कांग्रेस के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया. ये सारा पैसा आपका है, मेरे आदिवासी भाइयों का है, जो राहुल बाबा की पार्टी लूट कर ले गई है. अभी 2 दिन पहले झारखंड में कांग्रेस के मंत्री के यहां से 35 करोड़ रुपये और जवाहरात मिले. ये सारा रुपया झारखंड के आदिवासी भाइयों और पिछड़ा समाज के लोगों का है.
अमित शाह ने आगे कहा, PFI पूरे देश में आतंकवाद फैलाता था, उसको सबसे बड़ा समर्थन यहां कांग्रेस और JMM की सरकार से मिलता था. नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही रात में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापा मारकर PFI की पूरी कैडर को जेल में डाला और PFI को बैन करने का काम किया. आज ये मणिशंकर अय्यर देश को धमकी दे रहे हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दीजिए, उनके पास एटम बम है. कुछ दिन पहले इसी इंडी अलायंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा था कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं कांग्रेस और इंडी अलायंस वालों को कहना चाहता हूं कि PoK भारत का है, इसको कोई नहीं छीन सकता.
आज ये मणिशंकर अय्यर देश को धमकी दे रहे हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दीजिए, उनके पास एटम बम है।
कुछ दिन पहले इसी इंडी अलायंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा था कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है।
मैं कांग्रेस और इंडी अलायंस वालों को कहना चाहता हूं कि PoK भारत का है,… pic.twitter.com/STPPz91tyS
— BJP (@BJP4India) May 10, 2024