पिछले कुछ दिनों पहले अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले पर आज (10 मई) एक बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी कि इस मामले में पाकिस्तान कनेक्शन है।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि जिन स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी दी थी वो ई-मेल पाकिस्तान से भेजा गया था। क्राइम ब्रांच ने ई-मेल आईडी का पता लगाया। हालांकि, मेल भेजने के लिए रूसी डोमेन का इस्तेमाल हुआ था।
पाकिस्तान में बैठे अहमद जावेद से चला ई-मेल का पता
बता दें कि जब स्कूलों में धमकी भरा मेल भेजा गया तो प्रशासन ने आनन-फानना में स्कूल परिसर की तलाशी ली गई। हालांकि, स्कूल परिसर में कुछ नहीं मिला। पुलिस ने धमकी को अफवाह बताया। इस ईमेल का पता तोहिक लियाकत नाम के एक व्यक्ति से चला, जो अहमद जावेद के नाम से पाकिस्तान से काम करता था।
दिल्ली और अहमदाबाद के स्कूलों को मिले थे धमकी भरे ईमेल
पिछले दिनों पहले दिल्ली-NCR और उसके बाद अहमदाबाद के अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. इन ईमेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. जानकारी के मुताबिक ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड के साथ स्कूलों में पहुंची और जांच शुरू की गई थी.
जिन स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल किया गया था, उसमें बोपल स्थित डीपीएस, आनंद निकेतन सहित करीब 7 स्कूल शामिल हैं. अहमदाबाद के स्कूलों में जो ईमेल किए गए थे, वह दिल्ली के पैटर्न पर ही थे. जिस डोमेन से ईमेल किया गया, वह देश के बाहर का था.
इन स्कूलों को भेजा गया था ईमेल
- डीपीएस
- आनंद निकेतन, बोपल
- एशिया इंग्लिश स्कूल, बोपल
- कैलोरेक्स स्कूल, वस्त्रापुर अमृता विद्यालय, घाटलोडिया
- ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालय, घाटलोडिया
- न्यू नोबल स्कूल, चांदखेड़ा
दिल्ली के 131 स्कूलों के भेजी गई थी धमकी
इसके अलावा, 1 मई को दिल्ली के 131 स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजे गए थे। इन स्कूलों की भी तलाशी की गई,लेकिन कुछ नहीं मिला। इस मामले में भी धमकी भरे ई-मेल भेजने के लिए रूसी डोमेन का इस्तेमाल हुआ था।