बिहार के मदरसा आतंकवाद का अड्डा बन गए हैं। यहां बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग भी कराई जाती है। हालांकि इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन छपरा के मदरसा में जो बम ब्लास्ट हुआ, उससे साबित हो गया है कि यहां आतंकवाद फैला है। कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, इसलिए उन्हें यह सच्चाई नजर नहीं आती।
सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव मुसलमानों को आरक्षण दिलाने की बात करते हैं। राहुल गांधी भी मुस्लिमों के पक्षकार बनते हैं। प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीब वर्ग के साथ होने की बात करते हैं तो उन्हें मिर्ची लग जाती है। 4 जून को फैसला हो जाएगा कि कौन कितना पानी मं है? कौन मुसलमानों को आरक्षण दिलाएगा और कौन देश से आतंकवाद को खत्म करेगा? यह कहना है भाजपा सांसद गिरिराज सिंह का है।
छपरा के मदरसे में ब्लास्ट से मौलवी की मौत
बता दें कि गत 15 मई को बिहार के छपरा में सारण जिले के मरखा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मोतिराजपुर गांव में मदरसे में धमाका हुआ था। हादसे में मदरसे के 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन की मौत हो गई थी। वहीं 15 साल का स्टूडेंट नूरी आलम घायल हुआ था। गरखा CSC में उसका इलाज चल रहा है। मौलवी को छपरा के सदर अस्पताल और पटना के PMCH में रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सारण ASP राजकिशोर सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे के सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई थी। सूत्रों का कहना है कि मदरसा में बम बनाए जाते थे। इसी दौरान एक बम फटने से हादसा हो गया। पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है। अगर मदरसे में बम बनाने वाली बात सच साबित हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मदरसे में काम करने वालों से पूछताछ और जांच का दौर जारी है।
भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी
सांसद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा 4 चरणों के मतदान में सबसे ज्यादा सीटें जीत रही है। बाकी के 3 चरणों के मतदान में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी। विपक्षी और विरोधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रह जाएंगे। बाबा अंबेडकर साहिब के बाद देश के गरीबों के मसीहा प्रधानमंत्री मोदी बने हैं, जिन्होंने गरीब वर्ग के हित में काम किया है और वे आगे भी गरीबों के लिए काम करते रहेंगे।
‘चार दशक के बाद नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा’
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि आने वाले तीन चार दशक के बाद नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा के रूप में जाने और पूजे जाएंगे। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बाद अगर गरीबों के हित और उत्थान के लिए किसी ने काम किया है तो वे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।