कोरोना काल से ही भारत सरकार 80 करोड़ गरीब देशवासियों को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है। लोगों की यह संख्या अमेरिका और यूरोप की कुल आबादी से ज्यादा है। यह बात केंद्रीय रेल, संचार एवं सूचना तकनीक मामलों के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही है।
वैष्णव ने कहा, अमेरिका की आबादी 35 करोड़ है जबकि यूरोपीय संघ के देशों में 40 करोड़ लोग रहते हैं। इनकी कुल आबादी से ज्यादा लोगों को भारत सरकार बीते चार वर्षों से मुफ्त में राशन दे रही है।
मुंबई में विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में बोले रेल मंत्री
मुंबई में विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में रेल मंत्री ने कहा, मोदी सरकार का जोर बुनियादी सुविधाओं के विकास, उत्पादन बढ़ाने, कानून के सरलीकरण और समावेषी विकास को तेज करने में रहा। वैष्णव ने बताया कि पूर्व सरकार में महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए 1,140 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, जबकि राजग सरकार ने बीते 10 वर्षों में महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये दिए। इसमें से 1,800 करोड़ रुपये से केवल रेल नेटवर्क का विकास किया गया, जिससे लोगों की आवागमन की सुविधा बढ़ी।
प्रतिदिन 15 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का विकास हुआ
उन्होंने बताया कि मोदी सरकार में देश में प्रतिदिन 15 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का विकास हुआ जबकि प्रतिदिन 23 किलोमीटर रोड नेटवर्क बढ़ा। रेल मंत्री ने कहा, मोदी सरकार से पहले देश में विशिष्ट चिकित्सा के लिए सात एम्स थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इनमें से छह एम्स अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में बने थे।
10 साल में 90 नए विश्वविद्यालय और 315 मेडिकल कॉलेज बने
इसी प्रकार से बीते 10 वर्षों में देश में 390 नए विश्वविद्यालय और 315 मेडिकल कॉलेज बने हैं। इन सभी से जनता की सुविधाएं बढ़ी हैं और लोगों को रोजगार मिले हैं। मोदी सरकार के दौरान समाज के कमजोर वर्ग को दस करोड़ एलपीजी कनेक्शन और चार करोड़ पक्के मकान भी मिले हैं।