केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सुंदरगढ़ में आयोजित जनसभा में नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओडिशा बदलाव के लिए तैयार है. ओडिशा मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आप भाजपा सरकार बना दो, सरकार तीन महीने में आयुष्मान भारत का खर्चा देगी. नवीन पटनायक की सरकार झोला सरकार है. मोदी सरकार पांच किलो चावल भेजते हैं और नवीन बाबू अपना झोला लगाकर देते हैं.
अमित शाह ने कहा कि ओडिशा से बहुत सारे लोग रोजगार के लिए देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं. मोदी सरकार ने वन नेशन, वन राशन कार्ड शुरू किया है, लेकिन नवीन सरकार ने इसे लागू नहीं किया है.
अमित शाह ने कहा कि नवीन बाबू के शासन में अफसर शासन चलाते हैं. इसलिए आदिवासियों की जमीन छीन ली जाती है. मोदी सरकार ने आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया है. आदिवासियों और एसटी के बजट में इजाफा किया गया है.
उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक की सरकार ओडिशा का भला नहीं कर सकती है. केवल मोदी सरकार ही ओडिशा और देश का भला कर सकती है. उन्होंने दावा किया कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी. इसके साथ ही ओडिशा में 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
अमित शाह ने कहा किचार चरण के परिणाम को जानना है क्या? पीएम मोदी 270 सीट पार कर चुके है और 400 सीट की ओर बढ़ रहे हैं. ओडिशा में भी मोदी जी की सरकार बनानी है. नीचे भी कमल उपर भी कमल. ओडिशा में डबल परिवर्तन होने वाला है. पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का चुनाव है.
उन्होंने कहा किओडिशा में नवीन बाबू को निकालकर विकास करने का चुनाव है. राम उत्सव मनाने से जिन्होंने रोका , उन्हें वोट देना चाहिए क्या? खरगे जी कहते थे ओडिशा वाले को कश्मीर से क्या लेना-देना? अरे, खरगे जी राउरकेला का बच्चा-बच्चा अपने कश्मीर के लिए जान दे देगा.
कांग्रेस ने कभी आदिवासी को राष्ट्रपति नहीं बनाया
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं बनाया है. पीएम मोदी ने आदिवासी राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है.जगन्नाथ मंदिर को अपमान करने का प्रयास किया गया. नवीन बाबू रत्न भंडार की ऑरिजनल चाबी कहां है? जनता जानना चाहती है. डुप्लीकेट चाबी से किसने खोलने का प्रयास किया. किसान भाईयों को कहना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार बना दो, आपका धान 3100 रुपये क्विटल खरीदेन का काम करेगी.