लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि जब हम 400 की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है क्योंकि कांग्रेस खुद 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है। गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार 400 पार का नारा दिया है।
प्रचंड विजय की ओर बढ़ चुका है भाजपा-एनडीए, क्योंकि पूरे देश में 'मोदी लहर' है।
चंडीगढ़ लोक सभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में… https://t.co/ko5FzigWYe
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 20, 2024
जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं: योगी
सीएम योगी ने कहा कि आज पांचवे चरण का चुनाव चल रहा है लेकिन मैं निश्चिंत होकर चंडीगढ़ में हूं। क्योंकि पूरे देश में ये माहौल है कि मोदीजी फिर आएंगे। उन्होंने कहा कि जनता कहती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे और जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं।
योगी ने कहा कि कांग्रेस राम विरोधी है। हम तो कांग्रेस को कहते हैं कि इटली में ही राम मंदिर बना लो। कांग्रेस विनाशकाले विपरीत बुद्धि की दिशा में जा रही है। इनके सहयोगी दल भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं।
"Rahul Gandhi runs away in times of crisis," says UP CM Yogi
Read @ANI Story | https://t.co/PX2RQV6eTr#YogiAdityanath #Chandigarh #LokSabhaPolls pic.twitter.com/TM31Yg5ddm
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2024
अगर दंगे हुए तो उल्टा टांग दूंगा: योगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर बना तो दंगे हो जाएंगे, लेकिन मैंने कहा कि अगर दंगे हुए तो उल्टा टांग दूंगा। अब तो उत्तर प्रदेश में लोगों ने सड़कों पर नमाज पढ़ना भी बंद कर दिया है और मस्जिदों से लाउडस्पीकर भी उतरने शुरू हो चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि जब भी देश पर कोई संकट आता है तो सबसे पहले राहुल गांधी देश को छोड़कर जाते हैं। हालांकि इन्होंने हमेशा संकट ही देश को दिया है, चाहें वह नक्सल संकट हो या आतंकवाद हो।
#WATCH | Chandigarh: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Whenever there is any crisis in the country, Rahul Gandhi's name comes first among those who run away from the country….They (Congress) gave terrorism, Naxalism, corruption, anarchy to the country…"… pic.twitter.com/z5wOnITJFy
— ANI (@ANI) May 20, 2024
कोरोना काल का किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि देश में जब कारोना का संकट आया तो कभी राहुल उत्तर प्रदेश नहीं आए बल्कि हम लोगों के बीच में काम करते रहे। राहुल गांधी और मनीष तिवारी इस दौरान कभी नहीं आए होंगे। सब उड़नखटोला हैं। पीएम मोदी ने 10 साल में देश का सम्मान बढ़ाया है। पहले आतंकी हमले होते थे। मैं सांसद था तो कांग्रेस कहती थी कि सीमा पर हुआ है लेकिन अब जब पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि विकास पूरे जोर पर है। एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं, एम्स बन रहे हैं। पहले लोग भूख से मरते थे लेकिन अब 80 करोड़ लोगों को भोजन दिया जा रहा है। कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है, तो हिंदू कहां जाएंगे? कांग्रेस और आप का गठबंधन का मतलब लूट का गठबंधन है।
चाहे जितना जोर लगा लो, आएंगे तो मोदी ही… pic.twitter.com/QUaPYPyOF9
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 20, 2024
कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुसी: सीएम
सीएम योगी ने कहा कि पंजाब में माफिया सीना तानकर चलता है लेकिन यूपी में माफिया की क्या हालत की है, ये सब जानते हैं। कांग्रेस की नजर अब आपकी संपत्ति पर है। आपका पैसा लेकर मुसलमानों को दे देंगे। औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है।