हरियाणा के करनाल में आज रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने पहले लोगों से कहा कि अब हंसना मत फिर पूछ लिया, ‘राहुल बाबा प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या?’ शाह ने आगे कहा कि क्यों हंसे आप, वो बड़े नेता हैं कांग्रेस के. मगर बताओ वो बन सकते हैं क्या?
#WATCH करनाल, हरियाणा: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "अगर आप एक मिनट के लिए सोच ले कि अगर INDIA गठबंधन को बहुमत मिला तो उनका पीएम कौन होगा? क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल…राहुल गांधी बन सकते हैं? इनके पास न ही नेता और न ही नीति है…मैं जहां भी जाता हूं… pic.twitter.com/ZHIvI01efD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मान लो INDIA गठबंधन को बहुमत मिल गया तो…
शाह ने आगे कहा कि पहले हरियाणा में मुख्यमंत्री या तो रोहतक का होता था या सिरसा का होता था. पहली बार यहां पूरे हरियाणा का मुख्यमंत्री मिला और पूरे हरियाणा का विकास हुआ.