पांचवें चरण का लोकसभा चुनाव चल रहा है. अब तक 70 प्रतिशत वोटिंग किसी भी चरण में नहीं हुई है. बढ़ती गर्मी इसकी सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। इस बीच, दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने एक बड़ी बात कह दी. वह आज सुबह मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने आए थे. परेश सुबह जल्दी वोट डालने वाले वोटरों में से थे. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए परेश ने मतदान के महत्व पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने वोट न करने वालों के लिए सजा की भी बात कर दी.
… तो आप जिम्मेदार होंगे
कुछ सजा या टैक्स बढ़ा दो
रावल ने सुझाव दिया कि जो लोग वोट करने के लिए नहीं आते हैं, उनके लिए कुछ ऐसे प्रावधान होने चाहिए जैसे उनका टैक्स बढ़ा दो. कुछ न कुछ सजा या रीएक्शन तो होना चाहिए.
#WATCH | Bollywood actor Paresh Rawal says, "…There should be some provisions for those who don't vote, like an increase in tax or some other punishment." pic.twitter.com/sueN0F2vMD
— ANI (@ANI) May 20, 2024
मुंबई में छह लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. आज सुबह फिल्मी दुनिया से एक्टर अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सान्या मल्होत्रा, राजकुमार राव, जान्हवी कपूर ने भी वोट डाले. यूपी के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 लोकसभा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 15.93 फीसदी मतदान हुआ.
#WATCH मुंबई: वोट करने के बाद अभिनेता दिव्या दत्ता ने कहा, "मुझे गर्व है कि आज भारी मात्रा में सब यहां मतदान करने आए हुए हैं और जो नहीं आए हैं वो शाम तक आकर अपना वोट डाले।" pic.twitter.com/ZdvdqvduQ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
मुस्कुराते हुए अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि आज भारी मात्रा में सब यहां मतदान करने आए हुए हैं और जो नहीं आए हैं वो शाम तक आकर अपना वोट डाले.’ मतदान करने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, ‘यह हर नागरिक का सबसे बड़ा हक है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है… मैं सबसे अपील करती हूं कि वोट जरूर दें.’