आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रतिक्रिया दी है. उपराज्यपाल ने स्वाति मालीवाल के ऊपर हुए कथित हमले पर दुख जताया.
क्या बोले दिल्ली के उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, ”मैं पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर हुई कथित हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. कल फोन पर स्वाति मालीवाल ने मुझे अपना दर्दनाक अनुभव और उनके सहकर्मियों द्वारा दी जाने वाली धमकियों के बारे में बताया. उन्होंने सबूतों से कथित छेड़छाड़ और धमकियों को लेकर भी चिंता व्यक्त की.”
Statement issued by Hon'ble Lt. Governor pic.twitter.com/BTuF5bEcD8
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) May 21, 2024
स्वाति के साथ हुई घटना मंजूर नहीं- उपराज्यपाल
एलजी ने आगे कहा, वैसे तो स्वाति मालीवाल ने कई मुद्दों को लेकर मेरी आलोचना की है, लेकिन फिर भी उन पर की गई कोई भी शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न अस्वीकार्य है. यह सबसे अधिक परेशान करने वाली बात है कि कथित अपराध स्थल मुख्यमंत्री का ड्राइंग रूम था, जबकि वह घर में मौजूद थे. मुख्यमंत्री के सबसे करीबी सहयोगी ने एक महिला के साथ ऐसा किया, जो वहां अकेली थी. राज्यसभा के उनके साथी सदस्य ने मीडिया के सामने इस घटना की पुष्टि की और उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
केजरीवाल की चुप्पी पर उपराज्यपाल ने उठाए सवाल
उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ”पहले उनके साथी राज्यसभा सदस्य ने मीडिया के सामने घटना की पुष्टि की और कार्रवाई की बात कहने के बाद यू टर्न ले लिय. पूरे मामले पर मुख्यमंत्री की चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मैं आश्वासन देता हूं कि मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा.”