केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ट्रेन से ओडिशा के भुवनेश्वर से बालेश्वर तक यात्रा की. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रियों से बातचीत भी की. अपने बीच मंत्री को देखकर यात्री भी काफी खुश नजर आए. सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय मंत्री ने यात्रा का एक छोटा वीडियो भी शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘भुवनेश्वर से बालेश्वर तक ट्रेन में यात्रा की’. वीडियो में केंद्रीय मंत्री टीटीई को अपना टिकट दिखाते नजर आ रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक इंटरव्यू में ओडिशा की रेलवे प्रणाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण पर विस्तार से बात की. साथ ही उन्होंने ओडिशा में रेलवे के विकास के बारे में भी बताया. मंत्री ने कहा कि ओडिशा में रेलवे क्षेत्र के तेजी से विकास हुआ है. मंत्री ने कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद पिछले 10 सालों में काफी परिवर्तन हुए हैं.
Travelled in train from Bhubaneswar to Baleshwar! pic.twitter.com/AzcycQgGAi
— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) May 21, 2024
‘ओडिशा में रेलवे विकास में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई’
मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ओडिशा में रेलवे विकास में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. पहले जहां राज्य को सालाना करीब 800 करोड़ मिलते थे, वहीं अब हर साल 10,000 करोड़ से ज्यादा मिलते हैं. उन्होंने बताया कि खोरधा-बोलांगीर रेलवे परियोजना ने काफी प्रगति की है. ओडिशा में वर्तमान में 50,773 करोड़ का निवेश चल रहा है और रेलवे लाइन खोरधा से दासपल्ला तक पहुंच गई है. वहीं बोलांगीर से सोनपुर तक की लाइन भी शुरू हो गई है.
’52 स्टेशनों को विश्व स्तरीय मानकों पर अपग्रेड किया जाएगा’
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि केंद्र सरकार ओडिशा के 52 स्टेशनों को विश्व स्तरीय मानकों पर अपग्रेड करने पर काम कर रही है. इनमें से 48 स्टेशनों पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि पहले ही तीन वंदे भारत ट्रेनें ओडिशा को मिल चुकी हैं और जल्द ही वंदे मेट्रो के साथ ही वंदे स्लीपर ट्रेनें शुरू की जाएंगी.
इसके आगे मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने ओडिया अस्मिता (गौरव), संस्कृति, भाषा, रोजगार, सुभद्रा योजना के जरिए से कल्याण, आयुष्मान भारत कार्यान्वयन, 1.5 लाख सरकारी नौकरियों का सृजन और 3,100 पर धान की खरीद को बनाए रखने का वादा किया है.