सोने-चांदी की कीमतों में आज बुधवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोने का घरेलू वायदा भाव लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.25 फीसदी या 183 रुपये की गिरावट के साथ 73,838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 0.27 फीसदी या 197 रुपये की गिरावट के साथ 74070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वेश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.43 फीसदी या 404 रुपये की गिरावट के साथ 94,321 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। चांदी की वैश्विक कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखी।
वैश्विक बाजार में सोना
वैश्विक बाजार में बुधवार सुबह कॉमेक्स पर सोना 0.27 फीसदी या 6.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2442.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का हाजिर भाव 0.31 फीसदी या 7.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2413.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर चांदी 0.40 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 31.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.93 फीसदी या 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 31.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
बुधवार सुबह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.80 फीसदी या 0.63 डॉलर की गिरावट के साथ 78.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.72 फीसदी या 0.60 डॉलर की गिरावट के साथ 82.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।