पुणे में पोर्शे कार की टक्कर से दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब बड़ी कार्रवाई की है. पुणे महानगरपालिका ने पुणे में अवैध पब पर बुलडोजर चलाया है. पुणे के पॉश इलाके कोरेगांव पार्क में अवैध तरीके से बने पब तोड़े जा रहे हैं. इस पब का नाम वाटर्स एंड ओरेला है. यहां बता दें, ये वो पब नहीं है जहां आरोपी ने बैठकर शराब पी थी. ये उसके पास का अवैध हिस्सा है जिस पर पुणे नगर निगम की कार्रवाई हुई है.
#WATCH | Maharashtra: Pune Municipal Corporation (PMC) initiated action against the illegal construction of pubs & bars in the Koregaon area. pic.twitter.com/IZwffMan8X
— ANI (@ANI) May 22, 2024
आरोपी ने जहां पी शराब वो रेस्तरां सील
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि महाराष्ट्र उत्पाद शुल्क विभाग ने पुणे जिला कलेक्टरेट के आदेश पर दो रेस्तरां को सील कर दिया है, जहां एक घातक कार दुर्घटना में शामिल 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी.
पोर्शे कार से एक्सीडेंट मामले में पुलिस का दावा है कि आरोपी उस समय नशे में था जब उसने रविवार तड़के पुणे शहर के कल्याणी नगर में दो मोटरसाइकिल सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह कुचल दिया था. पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को आरोपी किशोर अपने दोस्तों के साथ रात 9.30 बजे से 1 बजे के बीच दो प्रतिष्ठानों में गया और कथित तौर पर शराब पी.
जिला कलेक्टरेट के आदेश के बाद मंगलवार को दो आउटलेट, कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया. जहां कोसी कल्याणी नगर से सटे कोरेगांव पार्क में स्थित है. वहीं ब्लैक क्लब मुंडवा में है. जिला प्रशासन के एक बयान में कहा गया है कि जिला कलेक्टर सुहास दिवासे के आदेश के बाद राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने मैरियट सुइट में कोसी रेस्तरां और ब्लैक क्लब को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है.