केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पाकिस्तान के परमाणु बम से डर लगता हो, लेकिन हम पीओके लेकर रहेंगे. बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष का नारा देकर सत्ता में आईं ममता ने इस नारे को बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया कर दिया है.
#WATCH | At his public meeting in West Bengal's Kanthi, Union HM Amit Shah says, "Five phases of elections have been completed. PM Modi has crossed 310 seats whereas Mamata Banerjee's INDI alliance has been wiped out. PM Modi will get 30 seats here in the state and after that TMC… pic.twitter.com/P3jDf5lmL3
— ANI (@ANI) May 22, 2024
लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. इन पांच चरणों के चुनाव में बीजेपी 310 सीट पार कर चुकी है. ममता दीदी के इंडी अलायंस (इंडिया गठबंधन) का सूपड़ा साफ हो गया है. इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं.” उन्होंने कहा, “बंगाल में बीजेपी की 30 सीटें आते ही टीएमसी खंड-खंड हो जाएगी और ममता दीदी की सरकार की विदाई हो जाएगी.”
वोट बैंक के चलते प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आईं ममता बनर्जी: अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “70 साल से कांग्रेस और टीएमसी राम मंदिर को रोककर बैठे थे. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी.” उन्होंने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ममता दीदी को भी दिया गया था. मगर वो प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं गई. वो इसलिए नहीं गई, क्योंकि वो अपने वोटबैंक से डरती हैं. उनका वोट बैंक घुसपैठिए हैं.”
‘पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का किया सफाया’
ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “ममता दीदी सीएए लागू करने के खिलाफ खड़ी रहीं, क्योंकि वह अपने वोट बैंक को लेकर डर रही थीं.” उन्होंने कहा, “यूपीए शासन के दौरान, पाकिस्तानी घुसपैठिए हम पर हमला करते थे और फिर फरार हो जाते थे. मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आतंकवादी हमलों का जवाब उरी जैसे ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक से दिया है. हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया है.”
#WATCH | At his public meeting in West Bengal's Kanthi, Union HM Amit Shah says, "Political violence has almost finished democracy in West Bengal. In the Panchayat elections, more than 200 people were killed, but people from Kanthi needn't fear, in five phases Mamata's goons… pic.twitter.com/EwS5KS1Goz
— ANI (@ANI) May 22, 2024
पीओके हमारा है, हम लेकर रहेंगे: अमित शाह
रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूछा, “पीओके हमारा है या नहीं है? ये ममता दीदी और कांग्रेस डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. राहुल बाबा हम एटम बम से डरने वालों में नहीं हैं. हम पीओके को लेकर रहेंगे.” उन्होंने कहा, “बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है. घुसपैठ का मुद्दा न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. बंगाल में लगातार जनसांख्यिकी बदली जा रही है. ममता दीदी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगा रही हैं.”
मां-माटी-मानुष का नारा मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदला: अमित शाह
टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “ममता बनर्जी मां-माटी-मानुष का नारा लेकर सत्ता में आई थीं, लेकिन आज उन्होंने उसे मुल्ला, मदरसा और माफिया के नारे में बदल दिया है.” उन्होंने कहा, “बंगाल में हर प्रकार के उद्योग चौपट हो गए. यहां सिर्फ बम बनाने का काम चल रहा है. हम इस बंगाल को सोनार बांग्ला बंगाल को बनाने का काम करेंगे.”