लोकसभा चुनाव 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं तो वहीं, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम आएगा। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं जिनपर सभी दलों की नजर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार को को हिमाचल प्रदेश के शिमला में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने रैली में क्या सब कहा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh. pic.twitter.com/HlPBHOAFre
— ANI (@ANI) May 24, 2024
सिरमौर की सबसे बड़ी रैली- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय से की। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अपने घर आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सिरमौर नई जगह नहीं है लेकिन आज का माहौल कुछ और ही है। मैं भी कभी पार्टी का काम करता था लेकिन इतनी बड़ी रैली कभी नहीं करवा पाया। शायद ही कभी सिरमौर में किसी रैली में आज तक इतनी भीड़ आई हो। पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्हें यहां कोई नहीं जानता था तब भी लोगों ने उन्हें प्यार और आशीर्वाद दिया। समय बदला है लेकिन मोदी नहीं। आज भी मेरा रिश्ता हिमाचल से वैसा ही है। पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी कहते थे कि हिमाचल उनका घर है। क्योंकि उन्होंने भी यहीं पढ़ाई की थी।
"The "Talabaaz" Congress has closed the doors of development": PM Modi in Himachal
Read @ANI Story | https://t.co/Z76EtsmNjc#PMModi #Congress #loksabaelctions2024 #HimachalPradesh pic.twitter.com/s6IJuYQHRi
— ANI Digital (@ani_digital) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपके पास तीसरी बार भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम ने कहा कि ये आशीर्वाद मुझे मेरे लिए, मेरे परिवार या मेरी जाति बिरादरी के लिए नहीं चाहिए। ये आशीर्वाद मुझे ताकतवर भारत, विकसित भारत और विकसित हिमाचल बनाने के लिए चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि 5 चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके है और देश में मोदी सरकार की वापसी पक्की हो चुकी है। इस बार हिमाचल 4-0 कर के हैट्रिक लगाएगा। पीएम ने कहा कि हम देवभूमि के लोग हैं। हम अपना वोट कैसे बर्बाद कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल सीमा से सटा राज्य है और यहां के लोग एक मजबूत सरकार का मतलब जानते हैं। मोदी अपनी जान की बाजी लगा देगा लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने कांग्रेस की सरकार देखी है जब एक कमजोर सरकार हुआ करती थी। तब पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था। भारत सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी। मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया के सामने भीख नहीं मांगेगा और अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा। और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा। आज देखिए पाकिस्तान की हालत क्या हो गई है।
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब बॉर्डर स्टेट में सड़क बनाने की बात आती थी… तो कांग्रेस के हाथ-पांव फूल जाते थे। कांग्रेस डर जाती थी कि अगर सड़क बनाई तो उसी सड़क से दुश्मन भीतर आ जाएगा। ऐसी डरपोक सोच मोदी के मिजाज के साथ मेल नहीं खाती।" pic.twitter.com/Ftp4kbCT9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के पहाड़ों ने उन्हें हौसला रखना सिखाया है और यहां की बर्फ ने ठंडे दिमाग से सोचना सिखाया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारत माता की जय और वंदे मातरम से समस्या है। ऐसी कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बॉर्डर पर सड़के नहीं बनती थी। कांग्रेस डर जाती थी कि उसी सड़क से दुश्मन अंदर आ जाएगा। ऐसी डरपोक सोच मोदी के दिमाग से मेल नहीं खाती। मोदी ने कांग्रेस के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसे दिए और कहा कि बॉर्डर किनारे सड़कें और इंफ्रास्ट्रक्टर बनाओ।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 4 दशक तक फौजी परिवारों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाया और पूर्व सैनिकों की आंखों में धूल झोंकी। मैंने 2013 में पूर्व सैनिकों के सामने गारंटी दी थी कि वन रैंक वन पेंशन लागू होगा। इसके बाद कांग्रेस ने 500 करोड़ रुपये का टोकन डालकर कह दिया कि हम भी वन रैंक वन पेंशन लागू करेंगे जो कि फौजियों के साथ एक मजाक था। मोदी ने जब वन रैंक वन पेंशन लागू करवाया तब से फौजियों को भाजपा सरकार सवा लाख करोड़ रुपये दे चुकी है।
#WATCH | Addressing a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "The latest example of the conspiracy of the INDI alliance has come to light in West Bengal. Just two days ago, the Kolkata High Court abolished the reservation for many Muslim… pic.twitter.com/WM5W4Xr2zS
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर मोदी की गारंटी और दूसरी ओर कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल। कांग्रेस ने राज्य की सत्ता पाने के लिए खूब झूठ बोला। पहली कैबिनेट के को लेकर कई वादे कर लिए। पहली कैबिनेट में कुछ हुआ नहीं और कैबिनेट ही टूट फूट गई। कांग्रेस ने कहा था कि आपको 1500 रुपये देगी लेकिन नहीं आया। कांग्रेस ने गोबर का पैसा देने का वादा किया और नहीं दिया। पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी मिलनी थी वो नहीं मिली। रैली में आई जनता ने पीएम मोदी की हां में हां मिलाया। पीएम ने कहा कि हिमाचल में तालाबाज सरकार है जिसने नौकरी के आयोग पर ही ताला लगा दिया।
पीएम ने कहा कि मैं 30 साल से हिमाचल में आता रहा हूं। पीएम बनने से अब तक शायद ही कोई ऐसा साल रहा हो जब यहां कि मिट्टी को सिर से लगाने के लिए नहीं आया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन स्वार्थी और अवसरवादी है। इनमें तीन चीजें समान मिलेंगी- ये घोर सांप्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं। 60 साल तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग के लोग भी गरीब हो सकते हैं। उन्हें भी आरक्षण की जरूरत है। मोदी ने उनके गरीब बच्चों के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया और देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ। ये आरक्षण किसी का हक मारकर नहीं दिया गया।
Addressing a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "For 60 years Congress did not even think that there are poor people in the general category too. They also need a reservation, Congress never thought about these communities. Modi came… pic.twitter.com/UxfKrWHXbm
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पीएम ने कहा कि जब कोई कार्य नेक दिली से होता है तो मन में उत्साह भर जाता है। मोदी ने ये सभी काम लोगों का कर्ज उतारने के लिए किया है।
#WATCH | Addressing a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "On one side there is Modi's guarantee and on the other side there is Congress's model of destruction. To gain power, Congress lied a lot to the people of Himachal Pradesh. They… pic.twitter.com/tl4cRRSjt1
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी वाले भारत को तबाह करने के लिए कैसे-कैसे खेल-खेल रहे हैं। हमारे संविधान ने जिस एससी, एसटी और ओबीसी को जो आरक्षण दिया उसे ये अपने वोट बैंक वालों को दे देना चाहते हैं। ये सिर्फ बातें नहीं करते। कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया। वह इस मॉडल पर आगे भी करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडी गठबंधन वालों ने रातोंरात मुस्लिमों को ओबीसी बना कर आरक्षण दे दिया था। इन्होंने ओबीसी के हक पर डाका डाल दिया। कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस आरक्षण को रद्द कर दिया लेकिन ममता बनर्जी कह रही कि वह आदेश नहीं मानेंगे। पीएम ने कहा कि अब हम इस देश को और तोड़ने नहीं देंगे।
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और इंडी गठबंधन… स्वार्थी है, अवसरवादी है… ये घोर सांप्रदायिक हैं। ये घोर जातिवादी हैं। ये घोर परिवारवादी हैं।" pic.twitter.com/UssBd1Ook2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस और इंडी वालों के लिए कोई सगा है तो वो है उनका वोट बैंक। अपने वोट बैंक के लिए ही ये राम मंदिर का विरोध करते हैं। पहले ये राम मंदिर की तारीख को लेकर मजाक उड़ाते थे। हमने तारीख भी बताई, समय भी बताया लेकिन इन लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। जब रामलला भव्य मंदिर में विराजित हुए तो लोगों को आनंद हुआ लोगों ने दिवाली मनाई। 500 साल की लड़ाई समाप्त हुई लेकिन कांग्रेस को ये भी बर्दाश्त नहीं है।
#WATCH | Addressing a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "You have seen the era of Congress. When there was a weak government in the country. At that time Pakistan used to take advantage of weak the government. The weak Congress… pic.twitter.com/FPPzoWTVPC
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक राजदार ने खुलासा किया है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर मपर ताला लगवा देंगे और रामलला को वापस टेंट में भेज देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को कांग्रेस को 1 जून को हर पोलिंग बूथ से साफ करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोई सोचता नही था कि हिमाचल में IIIT, IIM और एम्स जैसे संस्थान हैं लेकिन अब मोदी है तो मुमकिन है। हिमाचल को अब बल्क ड्रग्स और मेडिकल पार्क मिला है। वंदे भारत ट्रेन मिली। पीएम ने कहा कि 5 किलो मुफ्त अनाज और 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मोदी की गारंटी है।
Addressing a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "The high mountains of Himachal have taught me to keep my spirits high. The high mountains of Himachal have taught me to hold my head high with pride. I cannot tolerate the insult of… pic.twitter.com/LCcoadhA8R
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को किसान सम्मान निधि आती रहेगी। मोदी सरकार 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाएगी जिसमें हजारों महिलाएं हिमाचल की होगी। मोदी आपका बिजली बिल जीरो करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को शुरू कर दिया गया है। इससे आपका बिजली बिल तो जीरो होगा ही साथ लोग बिजली बेच कर कमाई भी करेंगे। सोलर पैनल के लिए सरकार 75 हजार रुपये देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे पहले गारंटियां पूरी हुई वैसे ही ये भी गारंटी पूरी होगी।
#WATCH | Addressing a public gathering in Shimla, Himachal Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "I am here to seek blessings from you all for the third term of BJP government…I want your blessings to make a strong India, developed India, developed Himachal Pradesh…Five… pic.twitter.com/TOFXavUZ8l
— ANI (@ANI) May 24, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे और उसका बच्चा भूखा पेट न सोए। पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त राशन योजना चलती रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि सभी लोग सुरेश कश्यप को वोट दें। ये वोट सीधा मुझे ही जाएगा।