देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 मई, 2024) को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.” पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेताओं ने याद किया.
I pay homage to former PM Pandit Jawaharlal Nehru Ji on his death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2024
बता दें कि इस दिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. चूंकि पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत स्नेह था, बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहा करते थे, इसलिए उनकी जयंती पर बाल दिवस मनाया जाता है. पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. पंडित नेहरू के निधन के बाद 1964 से उनकी जयंती पर ही बाल दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई थी. उससे पहले 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था.
1947 में देश के आजाद होने पर पंडित नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे. 17 वर्षों तक यानी 1964 तक जीवनपर्यन्त (मृत्यु तक) वो देश के प्रधानमंत्री बने रहे.