DRI ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक के एक होटल में से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। गिरोह के आरोपियों की जांच में सामने आया है कि तमिलनाडु की यह गैंग पिछले 6 महीनो से अहमदाबाद से सोने की तस्करी का रैकेट चलाते थे।
डीआरआई के अधिकारियों ने रविवार को अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास की एक होटल में से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था और उनके पास से 24 कैरेट शुद्धतावाला 8 करोड़ की कीमत का सोना जब्त किया था। गिरोह के आरोपियों को दबोच कर उनकी पूछताछ करने पर सामने आया है कि चेन्नई कि यह गिरोह पिछले 6 महीनो से सोने की तस्करी का रैकेट अहमदाबाद से चलाता था।
तमिलनाडु के आर्थिक संपन्न परिवार के सभ्यो एवं महिलाओं का सोने की तस्करी के लिए कूरियर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। इस गिरोह के साथ अन्य कौन लोग जुड़े हुए हैं और देश में अन्य किन राज्यों में इस गिरोह के लोग फैले हुए हैं इस दिशा में मोबाइल लोकेशन्स के आधार पर DRI आगे की जांच कर रही है।
बता दें कि रविवार को जानकारी के आधार पर DRI के अधिकारियों ने अबूधाबी से सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आनेवाले दो पैसेंजर को रिसीव करने आए दो शख्सों को एयरपोर्ट के पास की एक होटल के नजदीक रोककर उनकी तलाशी ली। दोनों शख्सों के अंडरवियर में से 3596.36 ग्राम सोने की पेस्ट पाई गई जिसके चलते अधिकारियों ने होटल में छापा मारा और गिरोह के अन्य मेम्बर्स को दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया की गिरोह के दूसरे साथी तस्करी किए गए सोने की पेस्ट लेकर पहले ही अहमदाबाद छोड़ चुके थे। जो सुबह की फ्लाइट से आया था और वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए मुंबई जाने के लिए निकल गया था। इस जानकारी के आधार पर DRI के अधिकारियों ने बोरीवली स्टेशन पर से उस शख्स को रोककर तस्करी का सोना जब्त कर लिया।