उत्तराखंड में एक यूट्यूबर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वह दो जैन मुनियों को रोककर उनसे बहसबाजी कर रहा था और इसको यूट्यूब पर लाइव किया. इस घटना के बाद यूट्यूबर के खिलाफ प्रदेश भर से कार्रवाई की मांग उठने लगी. इस मामले में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने खुद संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई आदेश दिया है. सीएम धामी के आदेश के पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है.
जैन मुनियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक महोदय को सभी तथ्यों की भली-भांति जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 27, 2024
उत्तराखंड में जैन संतों से अभद्रता करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यट्यूबर सूरज सिंह ने सोशल मीडिया पर जैन संतों के संबंध में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की थी. सूरज सिंह के खिलाफ 27 मई को थाना देवप्रयाग में धारा- 153 (क)/295(क)/ 505 (2) IPC और 67 (A) आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें की ये आपत्तिजनक वीडियो तोता घाटी के पास NH-07 ऋषिकेश मार्ग पर बनाया गया था.
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक युवक द्वारा कुछ दिगंबर संतो के साथ अभद्रता करने संबंधी वीडियो का संज्ञान लेकर उक्त युवक के विरुद्ध धारा 153A, 295A आईपीसी एवं 67A आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/ZHJBgq1uNu
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 27, 2024
यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
दरअसल, सूरज सिंह ने दिगंबर जैन संप्रदाय के कुछ संतों को रास्ते में रोक कर कपड़ा न पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. सूरज सिंह ने इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे जैन संप्रदाय के भावनाएं आहत हुई है. इस घटना के बाद प्रदेश भर से इस यूट्यूबर के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठने लगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी के बाद पुलिस ने यूट्यूबर सूरज सिंह के खिलाफ कार्यवाही की है.
पुलिस सूरज के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने भी इस घटना को लेकर कहा है किसी भी हाल में किसी को भावनाओ को आहत नही होने दिया जाएगा. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल किए गए है. उनसे जैन समुदाय की भावनाओ को काफी आघात पहुंचा है. इस घटना में हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है.